JioPhone 2 Flash Sale शुरू, ऐसे खरीद सकते हैं फोन, ये हैं फीचर्स
अगर आप अभी तक रिलायंस JioPhone2 नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके लिए अब इस फोन को खरीदने का बेहतरीन मौका है. इसकी सेल आज यानी गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. आप फोन कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. कंपनी ने ये फोन पिछले साल लॉन्च किया था. Jio Phone 2, 2017 में लॉन्च हुए Jio फोन का सक्सेसर है. इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 2,999 रुपए देने होंगे. फीचर्स - फुल कीबोर्ड (क्वर्टी कीपैड) के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. - फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले होगा. - इसमें 512MB रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. - फोन के रियर एंड में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फ्रंट में VGA कैमरा होगा. - फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा. - JioPhone 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और ये KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा और ये वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा. यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. फिजिकल क्वर्टी कीपैड वाले इस फोन में WhatsApp और Youtube जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2Ujig8j
from Latest News टेक्नोलॉजी Firstpost Hindi http://bit.ly/2Ujig8j
Comments
Post a Comment