अपनी फिल्म के लिए जॉन को मिल ही गई हिरोइन
आखिरकार ऐक्टर जॉन अब्राहम को अपनी अगली फिल्म के लिए लीड हिरोइन मिल ही गई। हम बात कर रहे हैं संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' की, जिसमें जॉन लीड रोल में हैं। काफी वक्त से जॉन के ऑपोजिट एक हिरोइन की तलाश चल रही थी। यह तलाश अब ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के रूप में जाकर पूरी हुई है। काजल अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में काम कर चुकी हैं और उसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। मुंबई मिरर से बातचीत में संजय गुप्ता ने कन्फर्म किया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए काजल को साइन कर लिया है। उन्होंने कहा, 'मेरी गैंग्स्टर फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनमें फीमेल किरदार भी काफी मजबूत होते हैं। कैरेक्टर शुरुआत मे जॉन की गर्लफ्रेंड का है, जो बाद में उसकी वाइफ बन जाती है। इसलिए मुझे एक ऐसी ऐक्ट्रेस की तलाश थी जो 17 साल की कॉलेज जाने वाली लड़की का रोल निभा सके, एक वाइफ का रोल भी प्ले कर सके और फिर 30 साल की उम्र में एक मजबूत महिला का किरदार बखूबी निभा सके। मुझे काजल का काम काफी पसंद है। वह बेहद खूबसूरत हैं और स्क्रीन पर भी अच्छी लगती हैं। मुझे खुशी है कि इस फिल्म में हम साथ काम कर रहे हैं।' संजय गुप्ता के इस स्टेटमेंट से जाहिर है कि फिल्म में काजल तीन अलग लुक्स में नजर आएंगी। यह पहली बार है जब जॉन अब्राहम और काजल अग्रवाल किसी फिल्म में साथ काम करेंगे। फैन्स भी इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे। बता दें कि 'मुंबई सागा" 1980-90 के दशक की है, जब बॉम्बे मुंबई में बदल रहा था। इस फिल्म में जॉन और काजल के अलावा इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय गुप्ता ने एक बार कहा था कि 'मुंबई सागा' उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है और इसे लेकर वह खासे उत्साहित हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MHhC4u
Comments
Post a Comment