ऐक्ट्रेस पर पुरानी रूममेट का हमला, FIR दर्ज
टीवी ऐक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में है। हालांकि, वह किसी नए शो या अपने काम को लेकर नहीं बल्कि एक झगड़े के कारण खबरों में हैं। '' फेम नलिनी ने अपनी एक्स रूममेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि यह झगड़ा कमरा खाली करने को लेकर हुआ था। निलनी ने ओशिवरा पुलिस थाने में अपनी एक्स रूममेट प्रीती राणा और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मां-बेटी ने मिलकर उनको मारा है और उनका चेहरा खराब करने की कोशिश की। नलिनी का आरोप है कि उनकी पुरानी रूममेट प्रीती राणा कुछ दिन के लिए उनके फ्लैट में रहने आई थी। बाद में जब उन्होंने उनसे जाने के लिए कहा तो उनपर हमला कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नलिनी ने बताया कि वह और प्रीती पहले रूममेट थे। बाद में वह ओशिवरा में 2BHK फ्लैट में शिफ्ट हो गई थीं। कुछ दिन पहले प्रीती उनके पास आईं और कुछ दिन के लिए रहने की बात कही। प्रीती ने भी नई जगह मिलने तक उन्हें रुक जाने दिया। बाद में नलिनी ने प्रीती से जाने के लिए कहा क्योंकि उनके पैरंट्स उनके साथ रहने आ रहे थे। पहले प्रीति इस बात के लिए मान गईं लेकिन कुछ दिन बाद उनकी मां भी वहां रहने लगीं। जब उन्होंने दोनों से जाने की बात की तो दोनों गाली-गलौज करने लगे और उनपर हमला कर दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UedE4i
Comments
Post a Comment