मेरे जीवन पर एक फिल्म बन सकती है : रानू
आजकल का नाम हर जुबान पर है। वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक ऐसा सितारा हैं, जो रातों-रात अपनी आवाज की बदौलत स्टार बन गईं। रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल अब एक इंटरनेट सनसनी और एक नई बॉलिवुड सिंगर हैं। रानू ने कहा कि मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। मेरे जीवन की कहानी पर एक फिल्म बन सकती है। यह एक खास फिल्म होगी। बता दें कि कुछ ही हफ्ते पहले रानू मंडल का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर के सदाबहार गाने 'एक प्यार का नगमा है' को रेलवे प्लेटफार्म पर गा रही थी। इस विडियो पर कई चैनलों और म्यूजिक कंपोजरों का ध्यान गया, जिसमें हिमेश रेशमिया भी शामिल थे, जिन्होंने उन्हें प्लेबैक सिंगर के रूप में बॉलिवुड में लॉन्च करने की पेशकश की। उन्होंने रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के एक एपिसोड की भी रिकार्डिंग की। रानू ने बताया कि मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी। मैं एक अच्छे परिवार से थी लेकिन यह मेरी नियति थी, जब मैं अपने माता-पिता से केवल छह महीने के उम्र में अलग हो गई। हालांकि दादी ने पालापोसा लेकिन जीवन आसान नहीं था। रानू कहतीं हैं कि हमारे पास घर था लेकिन उसे चलाने के लिए लोगों की जरूरत होती है। कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन हमेशा से मेरा भगवान में भरोसा था। मैं परिस्थितियों के मुताबिक गाना गाती थी। यह ऐसा नहीं था कि मुझे गाना गाने का मौका दिया गया, बल्कि मुझे गाना गाने से प्यार था, इसलिए मैं गाना गाती थी। रानू ने कहा कि मैं लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। उन्होंने मुझे नहीं सिखाया लेकिन मैंने रेडियो और कैसेट से सीखा। रानू ने बताया कि शादी के बाद पश्चिम बंगाल से मुंबई शिफ्ट हो गई। मेरे पति फिल्मस्टार फिरोज खान के घर में रसोइया थे। उस समय उनका बेटा फरदीन कॉलेज में था। रानू ने कहा कि वे हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे, अपने परिवार के सदस्यों की तरह। उन्होंने मुंबई में अपने जीवन का आनंद लिया, नई-नई फिल्में देखी, जिसमें जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' भी थी लेकिन उसके बाद उनका 'परिवार टूट गया' और वे वापस अपने घर आ गईं। रानू ने कहा कि अब वह बहुत खुश हैं। फिर से वे अपनी बेटी के साथ हैं और खुद के बॉलिवुड डेब्यू की प्रतीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बात यह है कि मुंबई में संगीत की सुविधाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है। वे महत्वपूर्ण हैं। मेरे घर से मुंबई आना और फिर हवाई जहाज से लौटना भी कठिन है। अच्छा होता अगर मुंबई में मेरा एक घर होता लेकिन मुझे इसके लिए सोचने की जरूरत नहीं है। भगवान हैं। ऐसी खबरें थी कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें एक फ्लैट गिफ्ट किया है। उन्होंने इससे इनकार किया कि उन्हें उनसे कोई भी गिफ्ट मिला है। रानू ने कहा कि मैं अभी तक सलमान से नहीं मिली हूं लेकिन उनकी फिल्म 'तेरे नाम' बहुत अच्छी फिल्म थी। अपनी सुरीली आवाज और इंटरनेट की बदौलत उन्हें लोगों से बहुत सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। अब यह उन पर है कि वे आगे क्या करना चाहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MNXZrM
Comments
Post a Comment