...क्या सच में सलमान ने रानू को गिफ्ट किया घर?
भगवान कब और किस पर मेहरबान हो जाए और रातोंरात कैसे किस्मत बदल जाए। कोई कह नहीं सकता। सुनने में भला ही यह एक सपना जैसा लगता हो, लेकिन रानू मंडल के साथ तो यही हुआ है। लता मंगेशकर के मशहूर गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रातोंरात इंटरनेट सेन्सेशन बनीं रानू मंडल अब बॉलिवुड तक पहुंच चुकी हैं और उन्हें एक बाद एक कई गानों के ऑफर मिल रहे हैं। जहां रानू को हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया और हाल ही में उसे रिकॉर्ड भी करवाया, वहीं ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि ऐक्टर सलमान खान ने रानू मंडल को एक घर गिफ्ट किया है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सलमान ने रानू को करीब 55 लाख का एक घर गिफ्ट किया है। हालांकि अभी सलमान की तरफ से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि सलमान रानू की सिंगिंग से काफी प्रभावित हुए और उन्हें घर गिफ्ट में दिया। अब सच्चाई क्या है, यह जानने के लिए तो इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल तो लोग रानू मंडल की सुरीली आवाज पर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। रानू ने हिमेश की फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इस गाने के बाद रानू मंडल के और भी कई गाने और रिकॉर्डेड विडियो सामने आए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो रहे हैं। 20 साल की उम्र में भी मशहूर हुईं रानू, लोग कहते थे 'बेबी रानू' वैसे बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में भी रानू मंडल का एक सिंगिंग विडियो सामने आया था, लेकिन तब किसी ने भी उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस बार वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि रानू मंडल स्टार बन गई हैं। रानू को बचपन से ही गाने का शौक था। 20 साल की उम्र में वह मुंबई के एक छोटे से बार में गाना गाती थीं। उस वक्त वह इतनी पॉप्युलर थीं कि लोग उन्हें 'बेबी रानू' कहकर बुलाते थे। लेकिन पति की मौत के बाद उन्हें वापस राणाघाट लौटना पड़ा। आर्थिक स्थिति खराब होती गई जिसके चलते वह स्टेशन पर गाना गाकर अपना भरण-पोषण करने लगीं। लेकिन अब उनके दिन फिर गए हैं और एक बाद एक गान के ऑफर मिल रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZsyCgY
Comments
Post a Comment