सेट पर प्रभास को श्रद्धा ने दी थी यह स्पेशल ट्रीट
श्रद्धा कपूर और स्टारर '' इन दिनों सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। 'बाहुबली' स्टार प्रभास इस फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और अब फैन्स को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। प्रमोशन्स में फिल्म के सेट की कई खट्टी-मीठी बातें सामने आ रही हैं। प्रभास और श्रद्धा की ऐसी की एक स्पेशल बात सामने आई है। 'साहो' में बाहुबली स्टार प्रभास का जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म के रिलीज हो चुके कई गानों में प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री भी देखने को मिल रही है। दोनों स्टार्स ऑन-स्क्रीन जितने जम रहे हैं, उतने ही ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार 'साहो' के सेट पर श्रद्धा ने प्रभास को मुंबई के लोकल फूड्स की ट्रीट दी थी। श्रद्धा इसे पूरी टीम के लिए सेट पर लेकर आई थीं। दरअसल, सेट पर पहले दिन प्रभास ने श्रद्धा को घर का बना हुआ खाना खिलाया था। शूटिंग के पहले दिन श्रद्धा ने प्रभास के घर की बनी हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ लिया था। इसके बदले में वह भी उन्हें कुछ स्पेशल देना चाहती थीं। अब फैन्स के लिए देखने वाली बात यह है कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर कितना कमाल कर पाती है। कहा जा रहा है कि रिलीज के पहले ही फिल्म 300 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म की यह कमाई सभी भाषाओं में दिए गए थिअट्रिकल राइट्स के हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PeR0Kg
Comments
Post a Comment