'दोस्ताना 2' के सितारों मस्ती तो देखिए ज़रा
कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर 'दोस्ताना' के सीक्वल में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं Collin D'Cunha, जिसमें लक्ष्य का होगा डेब्यू। इससे पहले वह कई टेलिविजन शोज़ में नजर आ चुके हैं। दिवाली के खास मौके पर '' के को-स्टार्स स्पेशल पूजा के लिए करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस ऑफिस पहुंचे। लक्ष्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं। जान्हवी ग्रीन और पिंक ट्रडिशनल आउटफिट मे काफी जंच रही थीं। अनन्या के अलावा कार्तिक , लक्ष्य और करण भी ट्रडिशनल लुक में थे। लक्ष्य ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, 'नई शुरुआत...इस नए साल। #dharmafamily.' फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो ये तीनों सितारे अपने पहले शूटिंग शेड्यूल के लिए इस महीने के अंत में पंजाब निकलेंगे। फिल्म की कहानी को लेकर अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कार्तिक फिल्म में होमोसेक्शुअल कैरक्टर निभाते नजर आएंगे, जबकि जान्हवी उनकी बहन की भूमिका में होंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्ति की जेब अभी कई फिल्मों से भरी हुई है, जिसमें 'पति पत्नी और वो', 'आज कल' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। दूसरी तरफ जान्हवी 'करगिल गर्ल: गुंजन सक्सेना', 'रूही आफजा' और 'तख्त' में नजर आनेवासी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36cMW1G
Comments
Post a Comment