इनाया खेमू का गायत्री मंत्रोच्चार इंटरनेट पर वायरल
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान और ऐक्टर की बेटी इनाया बॉलिवुड की सबसे क्यूट स्टार किड्स में से एक हैं। उनके फोटोज और विडियोज भी उनके भाई तैमूर की तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में इनाया एक नया विडियो सामने आया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसमें वह बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्रोच्चार करते नजर आ रही हैं। इनाया के पिता कुणाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विडियो को फैंस के साथ शेयर किया। विडियो शेयर होते ही न सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्स ने भी इसकी काफी तारीफ की। विडियो पर कॉमेंट करते हुए ऐक्टर विकी कौशल ने लिखा बेहद प्यारी तो नेहा धूपिया ने इस पर रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया। वहीं, परिणीति ने विडियो देखकर कॉमेंट किया। इसके अलावा कई यूजर्स ने पोस्ट पर 'ओह माइ गॉड', 'क्यूट' और 'लवली' जैसे कॉमेंट्स किए। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल आखिरी बार कॉमिडी ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे। फिल्म में गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36gdyPf
Comments
Post a Comment