अजय देवगन को बड़ा भाई मानता है ये ऐक्टर
ऐक्टर आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। शरद ने कहा कि अजय देवगन उनके बड़े भाई की तरह हैं। शरद ने कहा, ‘अजय के साथ ‘तानाजी’ के रूप में मैं चौथी बार काम कर रहा हूं। मैंने उनके साथ एक टीवी शो, फिल्म बादशाहो और फिर ‘गेस्ट इन लंडन’ में काम किया है।’ ऐक्टर ने अजय की प्रशंसा में कहा, ‘वह एक महान ऐक्टर हैं, उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वह बहुत फोकस हैं। जैसी फिल्म हम अभी कर रहे हैं वह अपने तरह की पहली फिल्म है। यह पूरी तरह से स्टूडियो में शूट हुई है। यह 3डी है।’ फिल्म ‘तानाजी’ में काजोल भी हैं। फिल्म 17वीं शताब्दी के समय की होगी। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। पढ़ें: फिल्म तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है, जो कि शानदार भारतीय इतिहास के अनछुए योद्धा और मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सेनापति थे। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान भी हैं। खबरों के अनुसार, सैफ इस फिल्म में राजपूत अधिकारी उदयभान राठौड़ ती भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि सैफ और अजय देवगन चौथी बार एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले वे 'कच्चे धागे', 'ओमकारा' और 'एलओसी' में काम कर चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32SBBln
Comments
Post a Comment