फेमस डायलॉग्‍स पर आयुष्‍मान का मजेदार रिस्‍पॉन्‍स

की अपनी आने वाली फिल्‍म '' की रिलीज को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। फिल्‍म में वह एक गंजे आदमी के किरदार में हैं और कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं जिससे दर्शकों को हंसी आती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्‍मान का कैरक्‍टर बाला अपने गायब बालों को फिर से पाने के लिए नई-नई चीजों को प्रयोग करता है। उसके दोस्‍त और परिवार के लोग नए विचारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने को कहते हैं। इस बीच अब आयुष्‍मान ने ट्विटर पर एक सीरीज शुरू की है जिसमें वह लेजंड्स के आइकॉनिक डायलॉग्‍स पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दे रहे हैं। सबसे पहले उन्‍होंने मशहूर रेसलर से ऐक्‍टर बने ड्वेन जॉनसन के डायलॉग 'कैन यू स्मेल वॉट इज कुकिंग?' का मजेदार रिप्‍लाई किया। ऐक्‍टर ने एक तस्‍वीर शेयर की जो कि सवाल का जवाब दे रही है। इसमें लिखा है, 'नो ऑनली गोबर।' इसके साथ उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'नाक में हड़ताल चल रही है रॉक भैया। सांड के वीर्य और भैंस के गोबर को थैंक्‍स।' इसके बाद आयुष्‍मान ने उर्फ अमरीश पुरी के मशहूर डायलॉग 'मोगैम्‍बो खुश हुआ' पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दिया। उन्‍होंने तस्‍वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि बाला कब खुश होगा। उन्‍होंने पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'अगर मोगैम्‍बो को भी बाला वाली प्रॉब्‍लम होती तो क्‍या फिर भी वो खुश होता?' बता दें, डायरेक्‍टर अमर कौशिक की फिल्‍म 'बाला' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें यामी गौतम और भूमि पेडनेकर जैसी ऐक्‍ट्रेसेस अहम रोल्‍स में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31V1JKR

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार