ऐश्वर्या की मैनेजर बचाते वक्त खुद जले शाहरुख
दिवाली के मौके पर कई सिलेब्रिटीज ने स्पेशल पार्टी रखीं। ऐसी ही एक पार्टी मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी रखी, जिसमें शाहरुख खान से लेकर काजोल, कटरीना कैफ और अक्षय कुमार जैसे सभी स्टार्स शामिल हुए। सब अच्छा चल रहा था। लेकिन तभी एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर रहीं अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई। लेकिन इससे पहले कि आग और अधिक बढ़ती, शाहरुख खान तुरंत उनके पास दौड़े और अपने जैकेट से अर्चना के लहंगे में लगी आग को बुझाया। इस हादसे में जहां अर्चना के हाथ और टांगें जल गईं वहीं शाहरुख भी हल्के-फुल्के जल गए। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, अर्चना सदानंद को सोमवार तड़के सुबह हॉस्पिटल में लाया गया और वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है ताकि इंफेक्शन न हो। डॉक्टरों के अनुसार, अर्चना 15 पर्सेंट जल गईं और शाहरुख को भी उन्हें बचाते वक्त कुछ चोटें आईं। इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने आगे बताया, 'अर्चना अपनी बेटी के साथ आंगन में थीं और उसी दौरान एक दीये से उनके लहंगे ने आग पकड़ ली। आसपास खड़े लोग स्तब्थ रह गए और उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या करें। तभी शाहरुख ने बिना देर किए अर्चना की तरफ दौड़ लगाई और जैकेट से आग बुझाकर उनकी जान बचाई। अर्चना अभी भी हॉस्पिटल में हैं और इस हादसे से धीरे-धीरे उबर रही हैं। वहीं शाहरुख को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। उम्मीद करते हैं कि वह भी जल्दी ठीक हो जाएं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/320G6ZE
Comments
Post a Comment