दूसरे दिन भी 'हाउसफुल 4' का अच्छा कलेक्शन
हिट कॉमिडी फ्रैंचाइज 'हाउसफुल' की रिलीज से पहले काफी ज्यादा चर्चा थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया था। अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह इस फ्रैंचाइज की बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छा प्रदर्शन किया और दिवाली की तैयारियों से इसके कलेक्शन पर प्रभाव नहीं पड़ा है। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मल्टीप्लेक्सेस में 5 से 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, महाराष्ट्र में फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है। बिहार में भी पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमाई थोड़ी कम रही। गुजरात/सौराष्ट्र में '' अच्छा परफॉर्म कर रही है और आगे भी यहां से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। नॉर्थ बेल्ट खास तौर से एनसीआर से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं। फिल्म ने दो दिनों 36.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है और रविवार तक इसकी कमाई 50 करोड़ तक पहुंच सकती है। फिल्म का असली कलेक्शन सोमवार से देखने वाला होगा जो कि छुट्टी का ही दिन है। बात करें फिल्म की तो स्टारर हाउसफुल 4 को काफी नेगेटिव रिव्यूज भी मिले हैं। इससे फिल्म के बिजनस पर असर पड़ सकता है। बता दें, फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है। अक्षय के अलावा फिल्म में कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32MxbMG
Comments
Post a Comment