सलमान ने दिखाई शाहरुख की जलती हुई शर्ट
हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली पार्टी में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे ने आग पकड़ ली। शाहरुख अगर वक्त रहते फुर्ती न दिखाते तो कुछ भी हो सकता था। कहा तो यह भी जा रहा है कि शाहरुख से पहले ऐश्वर्या ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी मैनेजर के जलते हुए लहंगे को आधा फाड़ दिया था ताकि आग न फैले। इसके बाद शाहरुख ने मैनेजर को ढकने के लिए शाहरुख ने अपनी शेरवानी दी। लेकिन मैनेजर को बचाते वक्त वह भी हल्का-फुल्का जल गए थे। शाहरुख और ऐश्वर्या के इस ऐक्ट की जहां सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, वहीं सलमान खान ने अब शाहरुख का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शर्ट आग पकड़ लेती है और फिर देखते ही देखते पूरी जल जाती है। दरअसल यह विडियो क्लिप शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का है, जिसमें एक सीन में शाहरुख की शर्ट आग पकड़ लेती है और जलकर राख हो जाती है। फैन्स का कहना है कि इस विडियो को पोस्ट करके सलमान खान ने एक तरह से शाहरुख के उस बहादुरी वाले काम को सैल्यूट किया है। ऐश्वर्या के मैनेजर की जान बचाने के लिए शाहरुख की तारीफ के तौर पर सलमान ने यह विडियो शेयर किया है। पढ़ें: यहां पढ़ें फैन्स के कॉमेंट्स: यह भी पढ़ें: सूत्रों के मुताबिक, आग में ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना करीब 15 प्रतिशत जल गई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत नानावती हॉस्पिटल में आईसीयू में ऐडमिट कराया गया। वहीं उन्हें बचाते वक्त शाहरुख भी जल गए। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस ऐक्सिडेंट में मैनेजर को बचाते वक्त खुद ऐश्वर्या के भी हाथ थोड़े जल गए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2pr09mM
Comments
Post a Comment