Posts

Showing posts from November, 2019

अनन्या ने कार्तिक को कहा, 'पैंट की जिप खुली है'

Image
और इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में इन दोनों के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। अनन्या और कार्तिक के सोशल मीडिया पर सामने आने वाले विडियोज को भी इनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक और अनन्या का एक और मजेदार विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस विडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा इसे कार्तिक आर्यन के एक फैन पेज से भी शेयर किया गया है। इस मजेदार विडियो में अनन्या कार्तिक को बताती हैं कि उनकी पैंट्स की जिप खुली है। इस बात को सुनकर कार्तिक पैंट्स की जिप बंद करते हैं तो अनन्या उनसे कहती हैं, 'तुम इतना रिवील क्यों करते हो?' इसके जवाब में कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैं चीजों को छिपाता नहीं हूं।' विडियो के लास्ट में कार्तिक एक शरारती स्माइल भी देते हैं। बता दें कि 'पति पत्नी और वो' का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। यह 1978 में इसी नाम से आई सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। फिल्म...

कार्तिक ने दीपिका को सिखाया 'धीमे धीमे' स्‍टेप

Image
इन दिनों की आने वाली फिल्‍म का गाना 'धीमे धीमे' फैंस के बीच काफी पॉप्‍युलर हो रहा है। यही वजह है कि हाल ही में ने इंस्‍टाग्राम पर कार्तिक से गाने के स्‍टेप्‍स उन्‍हें सिखाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी। कार्तिक ने भी ऐक्‍ट्रेस की रिक्‍वेस्‍ट मान ली। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर मिले जहां पपराजियों ने दोनों ऐक्‍टर्स की तस्‍वीरें क्‍लिक कीं। इस दौरान दीपिका को कार्तिक 'धीमे धीमे' के स्‍टेप्‍स सिखाते दिखे। जहां वाइट टॉप, ब्‍लू डेनिम, रेड जैकेट और सनग्‍लासेस में दीपिका हमेशा की तरह स्‍टनिंग नजर आ रही थीं, वहीं कार्तिक वाइट टीशर्ट, मल्‍टीकलर जैकेट, ब्‍लैक पैंट और सनग्‍लासेस में बेहद कूल दिख रहे थे। देखें, जब कार्तिक ने दीपिका को सिखाया गाने का हुक स्‍टेप: बता दें, कार्तिक ने 'धीमे धीमे' को लेकर एक चैलेंज शुरू किया है। इसी के बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर 'धीमे धीमे' चैलेंज में भाग लेने के लिए कार्तिक से गाने के स्टेप सिखान के लिए रिक्वेस्ट की थी। ऐक्ट्रेस ने लिखा था, 'क्या आप मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में भाग ...

'दबंग 3' सॉन्ग के विवाद पर बोले सलमान खान

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार की आने वाली फिल्म '' की इस समय हर तरफ चर्चा है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म के गाने 'हु़ड़ हुड़ दबंग' पर हुआ विवाद भी काफी चर्चा में है। इस गाने में कुछ साधुओं को गिटार के साथ सलमान खान के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस गाने पर सलमान खान का रिऐक्शन भी सामने आया है। 'दबंग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान ने कहा, 'ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी तो आती जाती रहती हैं।' वरीना की ओर इशारा करते हुए उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' के टाइटल पर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, 'ये इनकी फिल्म के टाइटल की भी कॉन्ट्रोवर्सी थी जिसे अब खारिज किया जा चुका है और मामला बंद हो गया है।' सलमान ने कहा कि ऐसी बातों को बड़ा इशू बनाकर लोग फेम पाने की कोशिश करते हैं। इससे पहले इस गाने की कोरियॉग्रफर शबीना खान ने कहा था कि गाने में गिटार के साथ दिख रहे साधु असली नहीं बल्कि डांसर हैं और मध्य प्रदेश में महेश्वर में हुई शूटिंग के दौरान वहां असली साधु भी मौजूद थे जिन्हो...

गुड न्‍यूज: अक्षय ने शेयर किया BTS विडियो

Image
और की अपकमिंग फिल्‍म 'गुड न्‍यूज' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्‍म के ट्रेलर को पहले ही सोशल मीडिया पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल चुका है। फिल्‍म में और भी अहम किरदारों में हैं। डायरेक्‍टर राज मेहता की इस फिल्‍म का इन दिनों जमकर प्रमोशन हो रहा है। इस बीच अक्षय ने फिल्‍म के सेट से एक मजेदार विडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्‍म की कास्‍ट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) विडियो है। 2 मिनट 24 सेकंड के इस विडियो में कास्‍ट और क्रू की मेहनत के साथ मस्‍ती भी नजर आ रही है। विडियो की शुरुआत में कास्‍ट फोटो के लिए पोज दे रही है। इसके बाद अक्षय एक जोक सुनाते हैं जिस पर सभी हंसी देते हैं। विडियो में डायरेक्‍टर कहते हैं कि जब अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा एकजुट होते हैं तो यह एक 'मेंटल' सिचुएशन होती है। वहीं, एक जगह कियारा को अक्षय वीलचेयर पर लाते हैं लेकिन फिर वह चेयर को धकेल देते हैं और कियारा आगे बढ़ते हुए चली जाती हैं जो कि मजेदार सीन है। इस विडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फिल्‍म सुपरहिट होगी। देखें लोगों के रिऐक्‍शन्‍स: from Entertainme...

डिंपल की मां बेट्टी कपाड़िया का मुंबई में निधन

Image
गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस की मां का शनिवार को निधन हो गया। वह 80 साल की थीं और कुछ समय से बीमार चल रही थीं। बेट्टी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बेट्टी की शादी एक गुजराती व्यापारी चुन्नीभाई कपाड़िया से हुई थी और उनके 4 बच्चे डिंपल, सिंपल, रीम और मुन्ना हुए। कुछ दिनों पहले बेट्टी को जुहू में एक मल्टीप्लेक्स में , और अक्षय की बेटी नितारा के साथ देखा गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेट्टी कपाड़िया ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ लोनावाला अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन की तस्वीरें ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे रही थीं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37ViQk8

जानें, कब रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'अटैक'

Image
एक बार फिर ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ रुपहले पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं। इस बार जॉन ऐक्शन अवतार में फिल्म '' में दिखाई देंगे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो चुकी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2020 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को पेन स्टूडियोज, अजय कपूर और जॉन अब्राहम के होम प्रॉडक्शन जेए एंटरटेनमेंट ने प्रड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'अटैक एक दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है जिसकी स्टोरीलाइन और जॉनर मुझे पसंद आया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी जिससे लोगों में इसकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। जेए एंटरटेनमेंट के जरिए हमारी कोशिश है कि हम मनोरंजन करने के साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाएं।' इस फिल्म को नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया और लिखा है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म एक ऐसी घटना पर आधारित है जिसमें आतंकवादियों द्वारा होस्टेज बनाए जाने के कारण पूरा देश घुटनों पर आ गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई देंगी। ...

'दबंग 3': गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज

Image
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म '' के गाने '' का जब से टीजर रिलीज हुआ था, तबसे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों का इंतजार शनिवार रात को फाइनली खत्म हुआ। गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज हो चुका है। इससे पहले 'दबंग 3' के छह गाने रिलीज हो चुके हैं। बता दें कि सलमान खान और मलाइका अरोड़ा ने 'दबंग' के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' में डांस किया था। 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर सलमान खान ने इस बार में लवयात्री की ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ डांस किया। इसके अलावा सलमान खान के साथ प्रभु देवा भी थिरकते नजर आते हैं। इस गाने में सभी के स्टेप्स के साथ ही तीनों की ड्रेस ने सभी को आकर्षित किया है। बता दें कि इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने 'मेरा ही जलवा' में भी प्रभुदेवा दिखाई दिए थे। तब भी और अब भी प्रभुदेवा सलमान खान के कहने पर गाने में शामिल होने को राजी हुए हैं। इस गाने की कोरियॉग्रफी वैभवी मर्चेंट ने की है। दबंग 3 के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' को बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने गाया है। गाने में म्यूजिक साजिद-...

विडियोः अर्जुन ने बताई 'पानीपत' की जर्नी

Image
और कृति सैनन की अपकमिंग फिल्म '' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ, तब से लोगों के अंदर फिल्म को देखने की उत्सुकता बनी हुई है। इस समय दोनों ऐक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, अर्जुन कपूर ने फिल्म की जर्नी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। अर्जुन कपूर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में उन्होंने सदाशिव राव भाऊ बनने के बारे में बताया है। इस विडियो में फिल्म के कुछ ऐक्शन सीन भी दिखाए गए हैं। इस पोस्ट के साथ अर्जुन कपूर ने लिखा, 'पानीपत से सदाशिव राव भाऊ! 6 दिसंबर को रिलीज होगी।' यह फिल्म 1761 में हुई पानीपत की लड़ाई पर आधारित है। अर्जुन कपूर मराठा सेना के सेनापति सदाशिव राव भाऊ के रोल में दिखेंगे तो वहीं संजय दत्त नेगेटिव किरदार निभाते हुए पर्दे पर अहमद शाह अब्दाली के रूप में दिखेंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस पीरियड फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/...

फोटोः फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग हुई पूरी

Image
बॉलिवुड के खिलाड़ी ऐक्टर की आने वाली फिल्म '' लगातार चर्चा में बनी हुई है। डायरेक्टर की इस कॉप ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। हाल ही में निर्माताओं ने इस ऐक्शन फिल्म का फाइनल शेयड्यूल कंप्लीट किया है। अक्षय कुमार ने शनिवार को रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर शेड्यूल कंप्लीट होने की जानकारी दी है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी नील कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रनवे पर हेलिकॉप्टर के साथ बैठै अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है। ऐक्टर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'आखिरी दिन, आखिरी शूट, सूर्यवंशी का आखिरी स्टंट। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर काफी शानदार अनुभव था। हम आपको सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म आपको पसंद आएगी।' रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' अगले दिसंबर में रिलीज होने वाली है। वहीं, साल 2020 में फिल्म 'सूर्यवंशी' के अलावा 'लक्ष्मी ब...

इस फोटो पर फैंस ने पूछा, 'क्या हुआ संजू बाबा?'

Image
वेटरन ऐक्ट्रेस पर्दे की दुनिया से भले ही दूर रहती हों लेकिन वह अपने फैंस को अपने बारे में अच्छे तरह से अपडेट रखती है। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली नीतू कपूर जब न्यू यॉर्क में अपने पति के इलाज के लिए गई थी, तब भी वह उनके हेल्थ के बारे में फैंस को रेगुलर अपडेट देती थीं। कुछ दिन पहले नीतू और ऋषि इटली की शॉर्ट ट्रिप से वापस लौटे हैं। हाल ही में ऋषि कपूर के घर पर आए थे। नीतू कपूर ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में संजय दत्त ने अपनी आंखें बद कर ली हैं। जिसके चलते उनके फैंस ने उनकी हेल्थ के बारे सवाल कर दिए। एक फैन ने लिखा, 'क्या हुआ संजू बाबा?' एक अन्य फैन ने लिखा, 'संजू सर बहुत कमजोर लग रहे हैं... क्या वह ठीक हैं?' बता दें कि संजय दत्त और ऋषि कपूर ने 'अग्निपथ', 'हथियार', 'सहिबान' जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभाई थी। अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अब...

रणवीर ने फनी कैप्शन संग शेयर की तस्वीर

Image
ऐक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फोटोज और विडियोज शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर रणवीर सिंह अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने अलग-अलग राशियों के चिन्ह बने हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने इयररिंग्स और चश्मा पहन रखा है। अलग लुक में नजर आ रहे रणवीर सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, 'मेरा ब्लड ग्रुप जांचे। यह G+ था।' अभी कुछ दिन पहले रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई। दोनों ने अपनी-अपनी फैमिली के साथ आंध्र प्रदेश में तिरुमाला तिरुपति टेंपल और अमृतसर में गोल्डन टेंपल मे दर्शन किए। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अब 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत पर बनने वाली फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह कपिल देव का रोल प्ले करेंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी का किरदार निभाएंगी। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Mov...

अंशुला बोली ऐक्टिंग बस की नहीं, बताई पंसद

Image
फिल्म ऐक्टर अर्जुन कपूर की बहन का कहना ऐक्टिंग कभी भी उनके बस की नहीं रही है। जबकि उनके परिवार में कई लोगों ने बॉलिवुड में खूब नाम कमाया है। 26 वर्षीय अंशुला कपूर ने कहा कि मेरे परिवार की हमेशा इंडस्ट्री और जिस पेशे में वे हैं, उनमें उनकी गहरी रुचि रही है। बचपन में मुझे पता ही नहीं था कि मैं क्या चाहती हूं। ऐक्टिंग में मेरी रुचि कभी नहीं रही है। अंशुला कपूर ने कहा कि जब मैंने स्कूल में ऐक्टिंग की तो मुझे खुद से बाहर निकलने में परेशानी होती थी। मैं मंच पर परफॉर्म करने से डरती थी। अगर एक कमरे में 20 लोग होते थे, तो मैं बात तक नहीं कर सकती थी। मेरी मां थिएटर के लिए मुझे प्रोत्साहित करती थी। यह चुने जाने का एक बेहतरीन विषय था। अंशुला स्कूल में रहते हुए थिएटर कर चुकी हैं लेकिन उनका कहना है कि वह बस उतने तक ही सीमित रहना चाहती थीं, उससे आगे जाने की उनकी ख्वाहिश नहीं थी। अंशुला ने कहा कि मुझे कैमरे के सामने झिझक महसूस होती थी। मैं पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हूं और खाली वक्त में मैं किताबें पढ़ती थी। आज भी मुझे किसी और चीज की अपेक्षा किताबें पढ़ना पसंद है। इस साल अगस्त में अंशुला ने फैनकाइंड ...

घायल स्टंटमैन की अक्षय कुमार ने की मदद

Image
की फिल्म 'गुड न्यूज 'इस समय चर्चा में है। जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म के गाने के लॉन्च के दौरान दो स्टंटमैन के चोट लग जाने के बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने मदद कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। हाल ही में फिल्म के गाने 'चंडीगढ़ में' लॉन्च के लिए काम कर थे। इसी दौरान एक हादसा हो गया और बिट्टू और हरी सिंह नाम के दो स्टंटमैन 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को काफी चोट आई है। घटना के समय अक्षय कुमार मौके पर नहीं थे। जैसे ही अक्षय कुमार को इस घटना की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत एयर ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करके मुंबई ले गए। स्टंटमैन हरी सिंह को घटना को अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्टंटमैन बिट्टू को डॉक्टर ने 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। बिट्टू और हरी सिंह ऐक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के साथ काम करते हैं। श्याम कौशल ने बताया कि बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर ...

'सिया-जिया' में डबल रोल निभाएंगी तापसी पन्नू

Image
अपनी आने वाली फिल्म 'सिया-जिया' में डबल रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर प्रड्यूस करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में तापसी डबल रोल निभाएंगी। यह उनकी पहली डबल रोल वाली फिल्म होगी। यह बेहद दिलचस्प और अलग किस्म की फिल्म होगी। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।' फिल्म को भंसाली प्रॉडक्शंस के बैनर तले प्रड्यूस किया जाएगा। इसके अलावा शबीना खान भी इस फिल्म को को-प्रड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले भंसाली और शबीना ने साल 2012 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौर' तो भी प्रड्यूस किया था। बता दें कि यह साल तापसी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी 4 फिल्में 'बदला', 'गेम ओवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' रिलीज हुईं जिनमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। अब वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में दिखाई देंगी। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | N...

बैंकॉक में छुट्टियां मना रहीं दिशा पाटनी, फोटो

Image
दिशा पाटनी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रही हैं। वह अपनी शॉर्ट ट्रिप को भरपूर इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिशा हमेशा की तरह काफी हॉट नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ थाइलैंड में हैं। दिशा पाटनी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। फैन्स उनके हॉट अंदाज को देखकर क्रेजी रहते हैं। एक बार फिर से दिशा सोशल मीडिया पर अपनी वकेशन की तस्वीरों से सनसनी मचा रही हैं। देखिए, दिशा की स्टनिंग तस्वीरें। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OA9xhM

टाइटैनिक के पोज में दिखे कृति-अर्जुन

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'पानीपत' भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। अपने किलर लुक्स से जलवा बिखेरने वालीं कृति अब एक के बाद एक पर्दे पर भी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। हालांकि, इन दिनों उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। कृति इन दिनों काफी खूब मस्ती कर रही हैं और सोशल मीडिया पर भी मजेदार पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। शनिवार को कृति सेनन अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म 'पानीपत' के प्रमोशन के लिए पुणे रवाना हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर ही अर्जुन और कृति मस्ती करने लगे। दोनों ने यहां टाइटैनिक का इकॉनिक पोज दिया। कृति ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Oxnpt2

प्रकाश राज का तंज, 'नेहरू से पूछें या टीपू से'

Image
भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल के दूसरी तिमाही के आंकड़ों में बताया गया है कि जीडीपी विकास दर और घटकर 4.5 पर्सेंट के स्तर आ गई है। इस मुद्दे पर की आलोचना केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि फिल्म कलाकार भी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में ऐक्टर का भी नाम जुड़ गया है। गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर तीखा तंज करते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, ' आईसीयू में है...विकास और विश्वास इन्क्यूबेटर में है। हम किससे सवाल पूछें.... नेहरू से या टीपू सुल्तान से... बस पूछ रहा हूं।' बता दें कि प्रकाश राज को मोदी सरकार की तीखी आलोचना करने वालों में गिना जाता है। वह पहले भी मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साध चुके हैं। प्रकाश राज ने 2019 के आम चुनावों में सेंट्रल बेंगलुरु सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था जिसमें वह बुरी तरह हार गए थे। प्रकाश राज ने 'सिंघम' और 'दबंग 2' जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OWRCkv

अक्षय ने भूमि संग अनाउंस की अगली फिल्म

Image
इस साल की 'केसरी', 'मिशन मंगल', 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनकी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। वह रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म '' की घोषणा की जिसमें ऐक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। अक्षय कुमार ने एक दिलचस्प फोटो के साथ फिल्म के बारे में फैन्स को बताया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा फिल्म के प्रड्यूसर, डायरेक्टर प्लाकार्ड लिए खड़े हैं। बता दें कि 'दुर्गावती' को जी. अशोक डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रड्यूसर भूषण कुमार हैं। भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया और बताया कि वह इसे लेकर कितना एक्साइटेड हैं। बता दें कि भूमि इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और कार्कित आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। from Entertainment News in Hi...

अनन्या ने बताया SRK के बेटे आर्यन खान का टैलंट

Image
सभी को पता है कि , शाहरुख खान की बेटी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बचपन की दोस्त हैं। हाल में अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना की ऐक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स की काफी तारीफ की थी। अब उन्होंने सुहाना के भाई के टैलंट के बारे में बताया है। सुहाना और आर्यन के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि शाहरुख खान के दोनों बच्चे बेहद टैलंटेड हैं और जिंदगी में बहुत आगे बढ़ेंगे। आर्यन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छे राइटर हैं और वह काफी मजाकिया होने के साथ ही स्मार्ट भी हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए अनन्या ने कहा कि उन्हें फिल्म 'द लॉयन किंग' में सिंबा के लिए किया गया आर्यन खान का वॉइस ओवर काफी मजेदार लगा। अनन्या को लगता है कि एक न एक दिन आर्यन ऐक्टर जरूर बनेंगे। दूसरी तरफ सुहाना की बात करें तो हाल में वह शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में अपनी ऐक्टिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं। अनन्या की बात करें तो वह अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे। इसके...

जानें कब शुरू होगी गोलमाल 5, मिल गई कहानी

Image
अजय देवगन और बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्टर-डायरेक्ट जोड़ी में से एक हैं। 'सिंबा' में कैमियो को मिलाकर दोनों ने 11 फिल्में साथ में की हैं। अगले साल रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी अजय कैमियो करेंगे। हालांकि, रोहित-अजय के फैन्स के लिए गुड न्यूज सिर्फ इतनी ही नहीं है। बता दें कि फैन्स को जल्द ही 'गोलमाल' और 'सिंघम' की अगली फिल्म देखने को मिल सकती है। खबरों की मानें तो 'सूर्यवंशी' के तुरंत बाद रोहित शेट्टी '' पर काम शुरू कर देंगे। रोहित शेट्टी को फिल्म का आइडिया मिल चुका है और अब वह जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे। अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 'गोलमाल अगेन' एक हॉरर कॉमिडी थी। ऐसे में मेकर्स के सामने कोई अनोखा कॉन्सेप्ट लाने चैलेंज था। लगभग एक साल बाद दिमाग लगाने के बाद अब उन्हें फिल्म का आइडिया मिल गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी फाइनल हो चुकी है। अब मेकर्स डायलॉग्स और स्क्रीन प्ले पर काम कर रहे हैं। 'सूर्यवंशी' खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी गोलमाल की शूटिंग शुरू कर देंगे। रिपोर्ट...

'आलिया को कॉपी करने की कोशिश कर रही हूं'

Image
'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से ग्लैमरस डेब्यू करने वाली अब अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा अनन्या अपनी फिल्म '' की भी शूटिंग कर रही हैं जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिल्म में अनन्या मुंबई की एक लड़की की भूमका निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अनन्या टपोरी लैंग्वेज बोलती दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर होंगे। 'खाली पीली' में अपने कैरक्टर के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'फिल्म में मैं एक मुंबई की लड़की का किरदार निभा रही हूं और इसलिए मैं बम्बइया लैंग्वेज बोलती नजर आऊंगी। यह '' में की जैसी बोली होगी।' आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए अनन्या ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आलिया की तरह अच्छी तरह से ऐसे बोल सकती हूं या नहीं लेकिन मैं उनकी तरह बोलने की पूरी कोशिश करूंगी।' अनन्या खुश हैं कि वह अपनी भाषा के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'पति पत्नी और वो में कार्तिक और भूमि अलग ऐक्सेंट में बोलेंगे जबकि मैं दिल्ली की लड़की की तरह बोलती नजर आ...

डॉक्टर रेप: सिलेब्स ने की कड़ी सजा की मांग

Image
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हर कोई सहमा हुआ है और इस वीभत्स घटना से गुस्से में है। शुक्रवार की सुबह एक 26 साल की वेट डॉक्टर की रेप के बाद जली हुई लाश मिलने की खबर ने सबके हिला कर रख दिया। क्या आम और क्या खास, हर कोई इस घटना से गुस्से में है। बॉलिवुड सिलेब्स ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। फरहान अख्तर, अक्षय कुमार समेत कई सिलेब्रिटीज ने लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और हैदराबाद के पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'उन दरिंदों ने पीड़िता के साथ जो किया उससे समझ में आता है कि हमने अपने समाज को कितना असुरक्षित होने की छूट दी है।' अक्षय कुमार ने लिखा, 'चाहे हैदराबाद की घटना हो, तमिल नाडु की या फिर रांची की, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं। निर्भया केस को 7 साल हो गए और हमारी नैतिकता टुकड़े-टुकड़े हो गई है। हमें कड़े कानून की जरूरत है।' ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'उसकी गलती इतनी थी कि उसने उन लोगों पर विश्वास कर लिया जिन्होंने उसको मदद का वादा किया था। उन दर...

रणवीर की फिल्में क्यों रिजेक्ट कर रहीं दीपिका!

Image
दीपिका पादुकोण और और उनके पति की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'बाजीराव मस्तानी', 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'पद्मावत' शामिल है। ऐसे में फैंस दीपिका-रणवीर की जोड़ी को एक बार फिर ऑनस्क्रीन देखना चाहते हैं। अब जल्द ही दीपिका पति रणवीर के साथ फिल्म '' में नजर भी आने वाली हैं। हालांकि, रणवीर के साथ ज्यादा फिल्में नहीं करना चाहती हैं। खबर है कि दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने से बचना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंने लगातार 3 फिल्में रिजेक्ट कीं जिनमें उनके को-स्टार उनके पति रणवीर बनने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका नहीं चाहती हैं कि वह और रणवीर सिंह एक साथ ऑनस्क्रीन इतना ज्यादा नजर आएं कि लोगों के बीच उनकी जोड़ी को लेकर एक्साइटमेंट ही खत्म हो जाए। खबर यह भी है कि दीपिका जल्द ही एक फिल्म अनाउंस करने वाली हैं जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका आजकल अपनी आने वाली 'छपाक' के प्रमोशन की तैयारियों में भी जुटी हैं। इस फिल्म में वह मालती के रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल...

करिश्मा ने शेयर की तस्वीर, पूछा ये क्वेस्चन

Image
बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इस समय वह अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर रही हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं। करिश्मा कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म के गाने के एक सीन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, मूवी और गाना गेस करो? करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो में' एक स्पेशल अपियरेंस में नजर आई थीं। इसके अलावा ऐक्ट्रेस फिल्मों में अब ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। वह जल्द ही वेब पर डेब्यू करने वाली हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37S7ddx

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की रिलीज डेट आउट

Image
ऐक्ट्रेस इस समय साइना नेहवाल की बायॉपिक 'साइना' की शूटिंग में बिजी हैं और फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए समय बैडमिंटन कोर्ट में बिता रही हैं। कुछ दिन पहले ऐक्ट्रेस ने कहा थी कि साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। साइना नेहवाल की बायॉपिक ने जहां सबका ध्यान खींचा, वहीं परिणीति चोपड़ा की अगली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की घोषणा कर दी है। उनकी यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडॉप्शन है। यह फिल्म 8 मई, 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि परिणीति चोपड़ा की फिल्म की फिल्म 'दिल बेचारा' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी लाइफ की सबसे रोमांचक राइड है!!! 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी अडॉप्शन 8 मई,2020 को रिलीज होगा।' परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के डायरेक्टर रिभू दासगुप्ता हैं। वहीं, फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत के सा...

फिल्मफेयर के कवर पर अजय और काजोल

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री में और सबसे खूबसूरत कपल में से एक है। दोनों स्टार्स की रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में केमिस्ट्री जबरदस्त है। अजय देवगन और काजोल एक हैपी फैमिली के साथ रह रहे हैं। उनके युग और न्यासा नाम के दो बच्चे हैं। इसके अलावा दोनों ने कई फिल्में एक साथ की हैं। बता दें कि दोनों को आने वाले फिल्मफेयर के कवर पर देखेंगे। अजय देवगन और काजोल दिसंबर के फिल्मफेयर के कवर पेज पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्मफेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय देवगन और काजोल ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है। फिल्मफेयर के कवर पेज दोनों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ क्वेस्चन&आंसर सेशन आयोजित किया। काजोल के एक फैन ने पूछा कि कि क्या अगर वो अपनी लाइफ में अजय देवगन से नहीं मिली होतीं तो क्या शाहरुख से शादी कर लेतीं? अपने वादे के अनुसार काजोल के जवाब दिया, 'क्या आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए?' बता दें कि अजय देवगन और काजोल फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में फिर से एक साथ स्क्रीन शे...

दीपिका ने कार्तिक आर्यन से की यह रिक्वेस्ट

Image
बॉलिवुड ब्यूटी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। दीपिका पादुकोण ने न केवल बॉलिवुड में बल्कि हॉलिवुड में भी जगह बनाई है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी एक लेटेस्ट पोस्ट में नई इच्छा जाहिर की है। ऐक्ट्रेस की यह पोस्ट वायरल हो रही है। बता दें कि ने अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के गाने 'धीमे धीमे' को लेकर एक चैलेंज शुरू किया है। दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर धीमे धीमे चैलेंज में भाग लेने के लिए कार्तिक आर्यन से 'धीमे धीमे' गाने के स्टेप सिखान के लिए रिक्वेस्ट की है। ऐक्ट्रेस ने स्टोरी पर लिखा, 'क्या आप मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में लेना चाहती हूं!!!' दीपिका पादुकोण की कार्तिक आर्यन से की गई इस रिक्वेस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। अब देखना होगा कि दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर कार्तिक आर्यन क्या रेस्पांस देते हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में को-स्टार भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ बिजी हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बा...

दीपिका की 'सौतन' को लेकर बोले अर्जुन कपूर

Image
बॉलिवुड में दोस्ती की बात होती है तो और का नाम जरूर आता है। बी-टाउन में दोनों की दोस्ती की चर्चा में रहती है। दोनों ऐक्टर्स फिल्म गुंडे में एक साथ नजर आए थे। हाल ही में अर्जुन कपूर ने को लेकर एक राज बताया है। अर्जुन कपूर ने बताया वह किस तरह अपने दोस्त रणवीर सिंह के करीब हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी मेरे डबिंग को देखते हैं, मेरे गाने को देखने के बाद लंबे वॉयस मैसेज भेजते हैं, मेरे गालों को चूमते हैं। हमारे संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैं दीपिका पादुकोण से कहता हूं कि मैं उनका सौतन हूं। हमारे रिश्ते में अभी भी गर्माहट बरकरार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पनीपत' में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अर्जुन कपूर महान मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अफगानी शासक व हमलावर अहमद शाह अब्दाली संग लड़ाई की। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा कृति सैनन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। बताते चलें कि फिल्म में कृति सैनन के एक डायलॉग को लेकर पेशवा बाजीराव के व...

चेक बाउंसः अमीषा के खिलाफ शिकायत दर्ज

Image
इंदौर के एक कोर्ट में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के खिलाफ 10 लाख रुपये का चेक बाउंस होने की शिकायत दर्ज की गई है। इसके अलावा अमीषा पटेल को अगले साल 27 जनवरी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया है। इंदौर निवासी शिकायतकर्ता निशा छीपा (30) के वकील दुर्गेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) मनीष भट्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ उनकी मुवक्किल की शिकायत को बुधवार को दर्ज किया। दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अमीषा पटेल के खिलाफ यह शिकायत निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत दायर की गई है। जेएमएफसी ने बुधवार को शिकायत पर सुनवाई करते हुए समन जारी कर अमीषा पटेल को आगामी 27 जनवरी को अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया है। वकील ने बताया कि निशा छीपा पेशे से कारोबारी हैं और अमीषा पटेल की परिचित हैं। उन्होंने फिल्म प्रॉडक्शन के लिए रकम की आवश्यकता का जिक्र कर उनकी मुवक्किल से छह महीने पहले 10 लाख रुपये कथित तौर पर उधार लिए थे। उन्होंने कहा कि उधारी की अदायगी के लिये अमीषा पटेल ने मेरी मुवक्किल के नाम 10 लाख रुपये का चेक जारी किया था। यह चेक बैंक में जमा कराए जाने प...

सलमान को राहत, 'लवयात्री' विवाद में कार्रवाई नहीं

Image
के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि फिल्म '' को लेकर विवाद में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि 'लवयात्री' फिल्म का निर्माण कर लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में सलमान खान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सलमान खान को यह राहत दी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि पिछले साल पांच अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिली थी और इसके बावजूद बिहार में प्राथमिकी दर्ज की गई और गुजरात के वडोदरा में एक आपराधिक शिकायत लंबित है। सलमान खान की ओर से पेश हुए वकील ने इससे पहले कहा था कि सीबीएफसी से जब प्रमाणपत्र मिल जाता है तो निर्माता को सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने की मंजूरी मिल जाती है और किसी फिल्म के नाम या गाने को लेकर ऐसी व्यक्तिगत धारणा के आधार पर कोई आपराधिक कानून नहीं लगना चाहिए। फिल्म के खिलाफ 2018 में कई व्यक्तिगत आपराधिक शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें आरोप है कि फिल्म के नाम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत ह...

'कुली नंबर 1' इस हॉलिवुड फिल्म से होगी क्लैश

Image
आने वाले साल 2020 में बॉलिवुड और हॉलिवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हॉलिवुड फिल्म '' अब भारत में 30 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी। बताते चलें कि 1 मई, 2020 को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ' रिलीज होगी। एक दिन पहले ही 'ब्लैक विडो' के रिलीज होने वरुण धवन की फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रभाव पड़ सकता है। भारत में हॉलिवुड फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और 'ब्लैक विडो' मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं रिलीज होगी। इसलिए फिल्म 'कुली नंबर 1' से एक दिन पहले रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ सकता है। अब आगे देखने वाली बात यह होगी कि क्या दोनों फिल्मों में से कोई एक अपनी रिलीज बदलता है? ताकि दोनों फिल्मों के क्लैश को टाला जा सके। हालांकि 'कुली नंबर 1' का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही 'कुली नंबर 1' गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर इसी नाम से बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है। फिल्म में परेश रावल भी हैं...

भूमि को मिला शादी का प्रपोजल, दिया मजेदार जवाब

Image
इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं जिसमें वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आएंगी। इससे पहले इस साल भूमि की 'सोनचिड़िया' और 'सांड की आंख' रिलीज हो चुकी हैं जिनमें उनके किरदार नॉन-ग्लैमरस थे। 'पति पत्नी और वो' में एक स्टाइलिश घरेलू महिला के किरदार में नजर आएंगी। भूमि सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इस बीच भूमि के एक फैन ने ट्वीट कर भूमि को प्रपोज कर दिया। इस ट्वीट पर भूमि ने भी एक मजाकिया जवाब दिया। फैन ने लिखा, 'हेलो ब्यूटिफुल मैम, मैं एक भी दिन आपकी तस्वीरें देखे बिना नहीं रह सकता। आप बहुत खूबसूरत हैं, काश की आप एक नॉर्मल लड़की होतीं लेकिन आप एक बड़ी सिलेब्रिटी हैं। कितना भी प्यार कर लूं लेकिन कोई चांस ही नहीं है कि आप कोई नॉन-सिलेब्रिटी से शादी करो। दुख होता है।' इस ट्वीट के जवाब में भूमि ने लिखा, 'सिलेब्रिटी हो या न हो, शादी के चांस अभी कम ही हैं। लेकिन मैं आपको खुद मिस नहीं करने दूंगी और लगातार जितना ज्यादा संभव हुआ, बड़े पर्दे पर आती रहूंगी।' भूमि का यह फैन यहीं नहीं रुका और उसने अपने ट्वीट का ...

ट्विटर पर 'हुड़ हुड़ दबंग' को लेकर मची भिड़ंत

Image
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'हुड़ हुड़ दबंग' लॉन्च होने के बाद अब विवादों में है और इसलिए फिल्म पर रोक की मांग तक हो रही है। जहां ट्विटर पर एक तरफ ट्रेंड हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सलमान के फैन्स #AwaitingDabangg3 के लिए ट्वीट कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार है। साफ है कि ट्विटर पर सलमान की इस फिल्म को लेकर फैन्स दो खेमे में बट चुके हैं। दरअसल इस गाने में सलमान कुछ साधुओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं जिसके बारे में हिंदू जनजागृति समाज का कहना है कि इसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समिति ने इस गाने के उस सीन पर आपत्ति उठाई है, इसलिए उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से अपील की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए। दूसरी तरफ सलमान के सच्चे फैन्स इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वे अपनी बातें #AwaitingDabangg3 के हैशटैग के साथ ट्विटर पर रख रहे हैं। आगे देखिए, कौन क्या कह रहा है। कोई 'साधु संतों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' कहकर इस फिल्म का विरोध...

बेहतरीन सिंगर और डांसर हैं सुहाना खान: अनन्या

Image
शाहरुख खान की बेटी और चंकी पांडे की बेटी बचपन की सहेलियां हैं और उन्हें अक्सर एक-साथ देखा जाता है। अनन्या इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अनन्या ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना के टैलंट के बारे में खुलकर बात की। अनन्या ने बताया कि सुहाना और वह एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। इस दौरान वे दोनों वे अक्सर स्कूल के प्ले में हिस्सा लिया करती थीं। अनन्या ने बताया, 'इन प्ले में सुहाना मेन लीड रोल में होती थी जबकि मैं बैकग्राउंड में होती थी। सुहाना एक अच्छी ऐक्टर, सिंगर और डांसर हैं।' बता दें कि सुहाना इस समय न्यू यॉर्क में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले दिनों गौरी खान सुहाना को कॉलेज छोड़ने भी गई थीं जिसका उन्होंने विडियो भी शेयर किया था। विडियो में सुहाना यूनिवर्सिटी की सीढ़ियों पर चढ़ती दिखाई दे रही थीं। अब फैन्स को इंतजार है कि सुहाना कब फिल्मों में डेब्यू करती हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2...

कार्तिक के विडियो पर लोगों ने लिए मजे

Image
कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी व्यस्त हैं। हाल ही में वह 'दोस्ताना 2' की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे और इसी के साथ उन्हें 'पति पत्नी और वो' के अगले गाने की लॉन्चिंग पर भी पहुंचना था। इन दिनों कार्तिक, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 6 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। तीनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में अलग-अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं। कार्तिक अपने सोशल अकाउंट पर भी इन दिनों खूब ऐक्टिव हैं। कार्तिक ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें हेयरस्टाइलिस्ट चलते-चलते ही उनके बालों की स्टाइल करता दिख रहा और वह आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने इस विडियो में प्यारा सा कैप्शन लिखा है, 'मेरा बाल कलाकार @milankepchaki#HairLikeKartikAaryan.' जैसे ही कार्तिक ने यह पोस्ट किया उनके फैन्स मजे लेने लगे। किसी ने हेयरस्टाइलिस्ट को कार्तिक के बाल संवारने के दौरान केयरफुल रहने की सलाह दे डाली तो किसी ने उन्हें सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल के बालों को संवारने की सलाह दे डाली। एक यूज़र ने लिखा, 'हिम्मत है तो रानू मंडल के बाल बनाके द...

रिव्यू: कैसी है वर्धन पुरी की 'ये साली आशिकी'

प्यार में धोखा मिलने के बाद बदले की कहानी पर बनी फिल्म 'ये साली आशिकी' से अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी और शिवालिका ओबेरॉय डेब्यू कर रहे हैं। इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन चिराग रूपारेल ने किया है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ONrcRS

कियारा और भूमि के साथ वरुण करेंगे रोमांस!

Image
इन दिनों वरुण धवन 'कुली नंबर 1' की शूटिंग को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि वरुण जल्द ही करण जौहर के प्रॉडक्शन की नई फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इसमें वरुण के साथ बेहद ही फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म लव स्टोरी हो सकती है, जिसमें भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी होंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। बता दें कि शशांक के साथ वरुण की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई भी ऑफिशल बयान नहीं आया है। फिलहाल फिल्म मेकर्स अभी प्री-प्रॉडक्शन में बिजी हैं और इसकी शूटिंग अगले साल से मिड में शुरू होने की उम्मीद है। पिछली बार वरुण करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में व्यस्त हैं, वहीं भूमि अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में जी-जान से जुटी...

तुषार ने 2013 में खरीदे थे 'लक्ष्मी बम' के राइट्स

Image
ने अपना प्रॉडक्शन वेंचर लॉन्च किया है और इसकी पहली फिल्म स्टारर '' है। यह फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है और तुषार ने हाल में बताया है कि वह इस रीमेक पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। तुषार ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया, 'यह कुछ अपनी फेवरिट चीज के लिए काम करने जैसा है। मैं कई साल से इस फिल्म से जुड़ा हुआ हूं। मैंने साल 2013 में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे, इसलिए आप इसे पैशन प्रोजेक्ट कह सकते हैं। एक प्रड्यूसर के तौर पर 'लक्ष्मी बम' मेरी पहली फिल्म है और मुझे बेहतरीन टीम मिली है। अक्षय सर इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं और यह एक सपने के पूरे होने जैसा है कि आप अपने प्रॉडक्शन की शुरुआत इतने बड़े सितारे के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म का सब्जेक्ट हमेशा से मेरा फेवरिट रहा है। मैं अपने उत्साह को शब्दों में नहीं बता सकता हूं।' इस फिल्म का जबसे फर्स्ट लुक आया है तब से अक्षय के फैन्स इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के बारे में तुषार ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग फाइनल स्टेज पर है। अभी लास्ट शेड...

नहीं रहीं फेवीक्विक और 'रेड' की दादी पुष्पा जोशी

Image
साल 2018 में रिलीज हुई की सुपरहिट फिल्म '' में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में दिखीं का मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 साल की थीं और फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने पुष्पा जोशी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर दी है। गुप्ता ने अफने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मेरे डायरेक्शन करियर में 'रेड' में आपको ऐक्टिंग करते देखना एक प्रमुख घटना थी। आप सेट पर और उसके बाहर काफी जीवंत थीं। आप जहां भी हैं आप मुस्कुरा रही होंगी और खुशियां फैला रही होंगी। हम आपको मिस करेंगे।' कास्टिंग डायरेक्टर शिखा प्रदीप ने भी पुष्पा जोशी के निधन पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली जिन्होंने 85 वर्ष की उम्र पर फिल्म 'रेड' से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा मुझे उन्हें फेवीक्विक के विज्ञापन में कास्ट करने का मौका मिला जिससे वह के तौर पर मशहूर हुईं। उनके अलग-अलग किरदारों को लोगों का भरपूर प्यार मिला। उन्होंने 26 नवंब...

IFFI 2019 में पहली बार चिल्ड्रन फिल्म विलेज

Image
पणजी: गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार बच्चों की फिल्मों के लिए एक खास खंड बनाया गया। एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित चिल्ड्रन फिल्म विलेज, बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 20 नवंबर से 28 नवंबर, 9 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में बच्चों को उनकी मनपसंद फिल्में दिखाने के लिए हवा से फुलाकर डिजटल मोबाइल थिअटर बनाए गए। चिल्ड्रन फिल्म विलेज का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया था। बच्चों के लिए बनाए गए इस खास खंड बॉलिवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और पिक्चर टाइम की इस संकल्पना की तारीफ की। अनिल कपूर, निर्देशक प्रियदर्शन, आदित्य धर, सतीश कौशिक और राहुल रवैल जैसे प्रख्यात फिल्म निर्माता ने फिल्म फेस्टिवल में आयोजित बच्चों के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'स्कूल चलेगा' भी पिक्चर टाइम थिअटर में दिखाई गई। फिल्म के बाद सतीश कौशिक ने थिअटर की बड़ी स्क्रीन पर लाइव चैट के द्वारा दर्शकों से बातचीत की। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और कुछ मजेदार सवाल भी पूछे। '', ...

'होटल मुंबई' में हुआ है असली फुटेज का इस्तेमाल

Image
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले पर बनी फिल्म ‘’ रिलीज हो गई है। फिल्म में डायरेक्टर एंथनी मारस ने पाकिस्तानी आतकंवादी आमिर के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज का इस्तेमाल किया है। फिल्म में मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले को दिखाया गया है कि हमले के दौरान होटल के स्टाफ ने किस बहादुरी से भीतर मौजूद लोगों को बचाने का प्रयास किया था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मारस को जानकारी, इंटरव्यू और कसाब के कबूलनामे के वास्तविक फुटेज दिए। कोर्ट में पेश किए गए टेप भी मारस और उनके सह-लेखक जॉन कोली को उपलब्ध कराए गए थे। मारस ने कहा, ‘हमने कसाब के मुकदमे के हजारों पन्नों को देखा, जिसमें गवाहों के बयान और आतंकवादियों व उनके हैंडलरों के बीच हुई सैटलाइट फोन पर बातचीत के टेप शामिल थे। हमने आगे की जानकारी के लिए कसाब के वकील का इंटरव्यू भी किया।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक महीने से भी अधिक समय तक ताज में रुके, स्टाफ के लोगों का इंटरव्यू किया और उसी कॉरिडोर, किचन में गए जहां फिल्म में हुई घटनाएं घटित हुई थीं।’ इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल और आर्मी हैमर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। from ...

इसलिए टोपी में दिखा करते रहे थे अर्जुन कपूर!

Image
अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' बॉक्स ऑफिस पर भले न चली हो, मगर अपनी आगामी फिल्म पानीपत से उनकी आशाएं कम नहीं हैं। इस मुलाकात में वह अपने लुक्स पर बनने वाले मीम्स, फिल्म, किरदार, नाकामी, अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहे हैं: पानीपत के सदाशिव राव भाऊ के किरदार के लिए सिर मुंडवाने में कहीं कोई हिचक थी? (हंसते हुए) मैंने आशु सर (निर्देशक आशुतोष गोवारीकर) से पूछा था कि क्या मैं गंजा होकर अच्छा लगूंगा? उन्होंने कहा, 'मैं कन्विंस्ड हूं, तुझे आश्वस्त करने के लिए एक लुक टेस्ट रखते हैं।' जाहिर सी बात है कि पेशवा तो चोटी के साथ का ही लुक रखते हैं। उन्होंने मेरा लुक टेस्ट करवाया और मुझे बताया कि मेरे सिर का शेप सही लग रहा है। उनका कहना था, 'तू पेशवा लग रहा है। पेशवा गंजे होने के साथ लंबे-चौड़े भी होते थे और तेरा बॉडी स्ट्रक्चर पेशवा की तरह ही है। मुझे लगा, जब निर्देशक इतना आश्वस्त है, तो मुझे यकीन करना ही होगा। बाल मुंडवाते हुए मुझे झिझक से ज्यादा चिंता थी कि मैं कैसा लगूंगा। मुझे 6-8 महीने टोपी पहनकर घूमना पड़ा था और वो मैंने मैनेज कर लिया। अब जब मैंने ख...

IFFI 2019 समापन: धारा 370 और कश्मीर पर बोले गोवा के गवर्नर

Image
पणजी: गुरुवार की शाम गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI 2019 ) का समापन समारोह आयोजित किया। 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चले फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन यानी क्लोजिंग सेरमनी में जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर , , फिल्म मेकर मंजू बोराह, निर्देशक , अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, सोनाली कुलकर्णी, उषा जाधव, मुख्यमंत्री प्रमोद जाधव, डायरेक्टर आदित्य धर, रूपा गांगुली, रवि किशन, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सेक्रटरी अमित खरे, गोवा के गवर्नर सतपाल मालिक, बाबुल सुप्रियो, रमेश सिप्पी, राहुल रवैल, नित्या मेनन सहित राजनीती, बिजनस और सिनेमा जगत के तमाम और दिग्गजों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह की मेजबानी कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने की। प्रोग्राम की शुरुआत में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' थीम के तहद सिनेमा में विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान के लिए लेजंड म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा, अभिनेता प्रेम चोपड़ा, अभिनेता अरविन्द स्वामी, कत्थक मेस्ट्रो पंडित बिरजू महाराज, पवन कुमार, और असमी फिल्ममेकर मंजू बोराह को लेजंड ऑफ इंडियन सिनेमा का विशेष पुरस्‍कार ...

सलमान ने शेयर किया 'मुन्ना बदनाम..' का टीजर

Image
फैन्स जितना बेसब्र सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर हैं, उतनी ही एक्साइटमेंट उन्हें उनके आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' को लेकर भी है। पिछले काफी वक्त से इस गाने की चर्चा है और अब जाकर इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें सलमान वरीना हुसैन के साथ अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं। 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम सॉन्ग कितना धमाकेदार होगा, इसकी बानगी टीजर में ही देखने को मिल गई है। गाने का फुल विडियो और ऑडियो 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस गाने में प्रभुदेवा भी सलमान के साथ डांस करते दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने 'मेरा ही जलवा' में एक साथ डांस किया था। 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर नजर आएंगी। साई ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं, जो इस फिल्म के जरिए ऐक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। वहीं विलन के रोल में इस बार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप होंगे। इनके अलावा 'दबंग 3' में प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद भी नजर आएंगे। fro...

'कमांडो 3' के इस सीन पर विवाद, हटाने की मांग

Image
विद्युत जामवाल स्टारर 'कमांडो 3' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है और इसे अधिक हाइप देने के लिए फिल्म के एक सीन को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। मेकर्स ने यह सोचकर इस सीन को रिलीज किया होगा कि इससे लोग उनकी फिल्म की तरफ और अधिक आकर्षित होंगे। लेकिन हो गया उल्टा। बवाल दरअसल विद्युत की एंट्री वाले सीन पर हुआ है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'कमांडो 3' का जो विडियो शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि एक गुंडा पहलवान स्कूल से आती छात्रा को बीच में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है और उसकी स्कर्ट उठाता है। सीन में मौके पर मौजूद बाकी लोग तमाशा देख रहे होते हैं कि तभी विद्युत जामवाल के किरदार की एंट्री होती है। यह सीन आप यहां शेयर किए गए विडियो में देख सकते हैं: इसी सीन पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और मेकर्स को बच्चों के साथ उत्पीड़न को दिखाने के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। किसी ने लिखा कि पब्लिसिटी पाने के लिए चाइल्ड न्यूडिटी दिखाना सही नहीं तो वहीं किसी ने कहा कि ऐसे घटिया सीन फिल्मों में बच्चों के साथ नहीं दिखाने चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म से...

'इश्क' के 22 साल पूरे, एक मजाक ने बदला सब

Image
आपको फिल्म 'इश्क' याद है? वही फिल्म जिसमें अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला ने साथ काम किया था। 1997 में आई यह एक मात्र ऐसी फिल्म है जिसमें ये चारों साथ नजर आए और फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इतना ही नहीं, 'इश्क' आमिर और जूही साथ में आखिरी फिल्म रही और इसके बाद दोनों ने करीब 10 सालों तक साथ में काम नहीं किया। आज यानी 28 नवंबर को फिल्म को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं। इस मौके पर हम आपको आमिर और जूही से जुड़ा वही किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने सालों तक साथ में काम नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों बाद आमिर और जूही का पैचअप हो गया था, पर वे किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। 90 के उस दशक में आमिर और जूही टॉप की जोड़ियों में शुमार थे। दोनों ने 'तुम मेरे हो' से लेकर 'कयामत से कयामत तक' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। पर 'इश्क' के सेट पर आमिर द्वारा किया गया एक मजाक खुद उन्हीं पर भारी पड़ गया। इस मजाक के कारण जूही ने आमिर के साथ फिर कभी कोई फिल्म करने के लिए मना कर दिया था। आपने देखा होगा कि फिल्म 'इश्क' म...

सलमान संग काम करना चाहते हैं आनंद एल राय

Image
सलमान खान बॉलिवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिनके साथ हर निर्माता-निर्देशक काम करना चाहता है। वैसे तो सलमान लगभग हर बड़े डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन अभी तक आनंद एल राय के साथ उन्होंने एक भी फिल्म नहीं की है। अब सलमान के दिमाग में आनंद एल राय का नाम है या नहीं, यह तो वही जानें पर खुद आनंद तो उनके साथ काम करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान को साइन करना चाहते हैं। इस फिल्म को वह भूषण कुमार के साथ मिलकर बना रहे हैं। आनंद एल राय और भूषण कुमार के बीच पहले कुछ प्रॉजेक्ट्स को लेकर अनबन हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने साथ में काम करने का फैसला किया है। आनंद और भूषण मिलकर जो फिल्म बना रहे हैं उसमें वह सलमान को लेने का मन बना रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सलमान इस फिल्म के लिए मानते हैं या नहीं क्योंकि अब सलमान फिल्मों को लेकर काफी चूज़ी हो गए हैं और जो फिल्म उन्हें क्रिएटिव तौर पर अच्छी लगती है उसे ही साइन करते हैं। फिलहाल सलमान 'दबंग 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह क्रिसमस के आसपास यानी 27 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म म...

तानाजी और पानीपत पर बोलीं कृति सेनन

Image
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत जल्द ही रिलीज होने वाली है। ट्रेलर आने के बाद फिल्म को काफी ट्रोल किया गया। फिल्म की तुलना 'बाजीराव मस्तानी' से की गई। इसके बाद जब फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर आया तब भी कहा गया कि दोनों के दर्शक बंट जाएंगे। अब फिल्म की ऐक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है। 'तानाजी' और 'पानीपत' की तुलना करते हुए लोगों का कहना था कि दोनों फिल्में मराठा साम्राज्य पर बेस्ड है। दोनों के लुक्स काफी मिलते-जुलते हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के दर्शक बंट जाएंगे। इसपर जवाब देते हुए कृति सेनन ने कहा कि पहली बात तो यह है कि दोनों फिल्में अलग-अलग समय पर रिलीज हो रही है। दोनों की स्टोरीलाइन बिल्कुल अलग है, दोनों के मेकर्स अलग हैं। कृति ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि दोनों फिल्में किसी एक किरदार पर बनी हों। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा है कि एक ही समय की अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। बता दें कि फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movie...

'कृति के बाद मेरा घोड़ा था बेस्ट को-स्टार'

Image
आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म '' अब कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और लीड रोल में हैं और इस समय अपने डायरेक्टर के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में यह टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची और उन्होंने फिल्म के बारे में खुलकर बात की। फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की थी। फिल्म की तैयारी में अर्जुन को हॉर्स राइडिंग की ट्रेनिंग में काफी मजा आया। अर्जुन ने बताया, ' इस फिल्म के सफर में दो महीने तक की गई हॉर्स-राइडिंग की ट्रेनिंग यादगार रही। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की। ट्रेनिंग के अलावा शूटिंग में और ज्यादा सीखने को मिला। यहां तक कि मैं कह सकता हूं कृति के बाद मेरा घोड़ा फिल्म में मेरा बेस्ट को-स्टार था। मैं इस दौरान अपने घोड़े से काफी जुड़ गया था और वह भी मुझसे लगाव रखने लगा।' अर्जुन के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कृति ने उन्हें घोड़े से पहले सबसे अच्छा को-स्टार बताने के लिए धन्यवाद कहा। बता दें कि आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म मराठाओं और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई पा...

पढ़ें, विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' का रिव्यू

आतंकवाद जैसे विषय पर बनी इस फिल्म 'कमांडो 3' में भारत सरकार को जैसे ही आतंकवादी हमले की साजिश का पता चलता है तो नंबर वन कमांडो विद्युत जामवाल को बुलावा भेजा जाता है। रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐक्शन हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34uPYNh

थक गए बिग बी, अब रिटायर होना चाहते हैं

Image
अमिताभ बच्चन यूं ही नहीं सदी के महानायक कहे जाते हैं। इस उम्र में भी वह जितनी मेहनत से फिल्म सेट्स पर काम कर रहे हैं, उसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अमिताभ खुद भी बता चुके हैं कि डॉक्टरों ने उन्हें काम न करने की सलाह दी है। अब अमिताभ ने खुद रिटायर होने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि बिग बी '' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं। सफर की थकान उनकी बातों से साफ पता चल रही है। उन्होंने अपने ब्लॉग में अपनी फीलिंग्स जाहिर की। उन्होंने मनाली के लोगों से मिलने की खुशी भी जाहिर की। बिग बी ने लिखा कि ये लोग बहुत सादे और ईमानदार हैं। हम कभी भी इनकी बराबरी नहीं कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि एक बार फिर से नई जगह, नए कमरे में ढलना है। 'मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। दिमाग कुछ और कर रहा है उंगलियां कुछ और, यह एक संदेश है।' बता दें कि अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' के साथ ही आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' में भी व्यस्त हैं। इसके अलावा वह कई अन्य प्रॉजेक्ट्स में भी शामिल हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन ...

पिज़्ज़ा के लिए लड़ने लगे वरुण और श्रद्धा

Image
'एबीसीडी 2' के बाद एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों को 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में लुभाने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से इन सितारों की मस्ती और सेट की तस्वीरों के अलावा कई विडियोज़ भी सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में हमें एक और विडियो हाथ लगा है, जिसमें वरुण और श्रद्धा मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में वरुण श्रद्धा को अपना बचा हुआ पिज़्ज़ा खाते हुए देख लेते हैं और जब वह इस बारे में ऐक्ट्रेस से सवाल करते हैं तो वह ना, नहीं, नाहीं, नोप आदि बोलती नजर आ रही हैं। विडियो काफी क्यूट है और श्रद्धा की इन बातों पर वहां मौजबद सभी लोग हंस पड़ते हैं। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नोरा फतेही, प्रभु देवा, अपारशक्ति खुराना, शक्ति मोहन आदि जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। मेकर्स ने हाल ही में बताया है कि इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 12 दिसम्बर को रिलीज़ होनेवाला है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33tv7sx