'इश्क' के 22 साल पूरे, एक मजाक ने बदला सब
आपको फिल्म 'इश्क' याद है? वही फिल्म जिसमें अजय देवगन, आमिर खान, काजोल और जूही चावला ने साथ काम किया था। 1997 में आई यह एक मात्र ऐसी फिल्म है जिसमें ये चारों साथ नजर आए और फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इतना ही नहीं, 'इश्क' आमिर और जूही साथ में आखिरी फिल्म रही और इसके बाद दोनों ने करीब 10 सालों तक साथ में काम नहीं किया। आज यानी 28 नवंबर को फिल्म को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं। इस मौके पर हम आपको आमिर और जूही से जुड़ा वही किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने सालों तक साथ में काम नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों बाद आमिर और जूही का पैचअप हो गया था, पर वे किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। 90 के उस दशक में आमिर और जूही टॉप की जोड़ियों में शुमार थे। दोनों ने 'तुम मेरे हो' से लेकर 'कयामत से कयामत तक' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था। पर 'इश्क' के सेट पर आमिर द्वारा किया गया एक मजाक खुद उन्हीं पर भारी पड़ गया। इस मजाक के कारण जूही ने आमिर के साथ फिर कभी कोई फिल्म करने के लिए मना कर दिया था। आपने देखा होगा कि फिल्म 'इश्क' में भी आमिर का किरदार जूही के किरदार को परेशान करता नजर आता है और वह तरह-तरह के प्रैन्क करता है। रियल लाइफ में भी आमिर ने फिल्म के सेट पर खूब मजाक किया। लेकिन जूही पर किया गया एक मजाक गलत पड़ गया, जिस कारण उन्होंने आमिर के साथ फिर कभी काम करने से मना कर दिया था। करीब 10 सालों तक दोनों साथ काम नहीं किया। हालांकि आज दोनों अच्छे दोस्त हैं। कुछ साल पहले जूही ने इच्छा भी जताई थी कि वह आमिर के साथ फिर से काम करना चाहती हैं। अब देखते हैं कि दोनों कब और किस फिल्म में साथ नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33vzrrc
Comments
Post a Comment