देखें, चिरंजीवी की पार्टी में पूनम ढिल्लों के जलवे
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने हैदराबाद में अपने घर पर एक पार्टी रखी, जिसमें 80 के दशक में साथ काम कर चुके स्टार्स का रीयूनियन हुआ। इस पार्टी की थीम गोल्डन और ब्लैक थी, जिसमें पूनम ढिल्लों से लेकर जया प्रदा, नागार्जुन और राधिका सरतकुमार जैसी बॉलिवुड और साउथ फिल्मों की कई हस्तियां शामिल हुईं। 80 के दशक के इन पॉप्युलर स्टार्स ने पार्टी में अपने स्टाइल और फैशन का जलवा दिखाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। लेकिन जो पूरी पार्टी में छाया रहा, वह थीं ऐक्ट्रेस पूनम ढिल्लों। पूनम 57 साल की हैं, लेकिन उनके स्टाइल और अदाओं को देखकर कोई भी उनकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वहीं जया प्रदा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी। लेकिन वह भी पूनम ढिल्लों के आगे फीकी पड़ गईं। पूनम ढिल्लों फिलहाल भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह पब्लिक जगहों पर खूब नजर आती हैं। 80 के दशक में टॉप की हिरोइनों में शुमार रहीं पूनम ने टीवी में भी काम किया और वह सीरियल 'एक नई पहचान' में नजर आई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2qLAC8F
Comments
Post a Comment