'दबंग 3' में पुलिस वालों संग थिरकेंगे सलमान?

इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'भारत' की सफलता के जश्न में डूबे हैं, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। अब सलमान 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान पुलिस फोर्स के साथ कदम ताल मिलाते दिखेंगे। जी हां, वेबसाइट in.com की रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस बार पुलिस वालों के साथ डांस करते दिखेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गाने का टाइटल 'सीटी' होगा। खबर यह भी है कि सलमान इस फिल्म में आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगे, जिसके गाने के बोल होंगे 'मुन्ना बदनाम हुआ'। (फिट रहने के लिए क्या-क्या करते हैं सलमान) जहां सलमान, , अरबाज़ खान और माही गिल अपने पुराने किरदार को इस फिल्म में भी जीते दिखेंगे, वहीं विलन के किरदार में नजर आएंगे कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप। पहले इस फिल्म में मौनी रॉय के आइटम डांस को लेकर भी चर्चा थी, लेकिन हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में वरीना हुसैन आइटम नंबर करती दिखेंगी। बता दें कि यह फिल्म इसी साल 20 दिसम्बर को रिलीज़ होनेवाली है। (अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा की शादी की अफवाहों से सलमान खान परेशान) रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे सकती है। दरअसल यह फिल्म भी इस साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। पांच दिन के अंतर के बावजूद कमाई के मामले में दोनों के बीच जंग होना तय है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2J98jX0

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार