जानिए, क्या है अमिताभ बच्चन का डायट प्लान
मशहूर हस्तियों की लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। लोग उनके शौक, रिश्ते, आहार, फिटनेस के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। अब बॉलिवुड के मेगास्टार की डायट प्लान के बारे में खुलासा हुआ है। अमिताभ बच्चन इस समय शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं। इस होटल के शेफ के अनुसार, होटल का स्टाफ अमिताभ की डायट की जानकारी के इंतजार में था। अब उन लोगों को अमिताभ की डायट का पता चला है। शेफ के अनुसार, अमिताभ बच्चन नाश्ते में एक गिलास दूध और अंडे की भुरजी लेते हैं। लंच में बिना तड़के की दाल और हरी सब्जियों के साथ दो से तीन रोटियां खाते हैं। वह चावल नहीं खाते हैं। शेफ ने बताया कि यह अपवाद था कि उन्होंने एक दिन पनीर की भुरजी का ऑर्डर दिया था। बिग बी डिनर में आमतौर पर केवल सूप लेना पसंद करते हैं। अमिताभ के मुताबिक, कुछ ही दिन ऐसे होते है जब सिर्फ सूप लेता हूं और खाना नहीं खाता हूं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2IW6kGE
Comments
Post a Comment