स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दूसरा' का ट्रेलर रिलीज
डायरेक्टर अभिनय देव की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '' के पोस्टर ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। पोस्टर में लॉर्ड्स के मैदान में टी-शर्ट लहराते की फेमस तस्वीर दिखाई गई है। साथ में एक खिड़की के झरोखे से झांकती एक लड़की दिखाई दे रही है। शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। फिल्म में आप एक लड़की की आंखों से भारत की जीत की कहानी को देखेंगे। दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की 2002 नेटवेस्ट सीरीज में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच को देखने के लिए टेलीविजन में अपनी आंखे गड़ाए बैठी है। भारत जैसे ही मैच जीतता है और लंदन में लॉर्ड्स की बालकनी में मौजूद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपनी टी-शर्ट को उतारकर खुशी जाहिर करते हैं। सौरव गांगुली के टी-शर्ट लहराने की घटना ने भारतीयों को गर्व से भर दिया था। भारत की क्रिकेट में इंग्लैंड पर हुई ये जीत काफी महत्वपूर्ण जीत में से एक थी। भारत की इस जीत ने लोगों में स्वतंत्रता की भावना से भर दिया। यह फिल्म 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक के शुरुआत की कहानी है। यह जीत ऐसा पल था जिसने एक पूरी पीढ़ी को बदल दिया। भारतीयों के वास्तविक जीवन और उनके दृष्टिकोण में क्रिकेट के प्रभाव को फिल्म में दिखाया गया है। ट्रेलर में हर्षा भोगले, राजदीप सरदेसाई, शशि थरूर, बोरिस मजुमदार, और पीयूष पांडे जैसे जाने-माने नामों के इंटरव्यू हैं। फिल्म में 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फेम ऐक्ट्रेस प्लाबिता बोरठाकुर और 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फेम ऐक्टर अंकुर विकाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XesyMS
Comments
Post a Comment