'KGF' के यश फिर बनेंगे पापा, पोस्ट किया विडियो
'केजीएफ' स्टार और उनकी पत्नी हाल ही में पैरंट्स बने हैं और कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने 6 महीने की बेटी का नामकरण भी किया। अब यश ने इतनी जल्दी अपनी वाइफ की दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए फैन्स को हैरान कर दिया है। इस खबर को फैन्स से शेयर करने के लिए यश ने एक मजेदार विडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट तो जरूर आ छा जाएगी। उन्होंने अपने होनेवाले दूसरे बच्चे की जानकारी शेयर करने के लिए अपनी पहली बेटी का एक विडियो शेयर किया है, जिसके साथ मजेदार फनी टेक्स्ट का इस्तेमाल किया गया है। इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने अपनी फिल्म के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है, 'YGF chapter 2.' इस विडियो में उनकी बेटी आर्या की तस्वीर है, जिसपर लिखा नजर आ रहा है, 'हाय एव्री वन...मैं आर्या। आपलोगों को यकीन नहीं होगा, जो मैंने अभी-अभी सुना है। वे मेरे पापा की स्पीड की बात कर रहे थे...लेकिन इतनी? एक मिनट रुकिए। क्या यह काफी जल्दी है या अनाउंस के लिए देर हो चुकी है? लेकिन मुझे यकीन है कि आपलोग खुश होंगे। मैं भी हूं... क्योंकि मेरे पैरंट्स फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। बेबी नंबर 2 के लिए। रुकिए, क्या इसका मतलब ये है कि मुझे अपने खिलौने शेयर करने होंगे? ठीक है... स्वैग से करेंगे उसका स्वागत- आर्या यश।' उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी के साथ एक विडियो शेयर किया था, जो बच्ची के नामकरण का था। इस विडियो में वे नामकरण के रीति-रिवाज करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि यश और राधिका पिछले साल दिसम्बर में पैरंट्स बने हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में एक विडियो पोस्ट करते हुए प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। यश और राधिका साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'नंदगोकुल' के सेट पर हई थी और उसके बाद से वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। हाल ही में यश 'केजीएफ चैप्टर 1' में नजर आए थे। इन दिनों वह 'केजीएफ 2' के तैयारी में लगे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RD2u87
Comments
Post a Comment