विडियो में दिखा आमिर की बेटी का रोमांस
बॉलिवुड सुपरस्टार इरा भले इंडस्ट्री की चकाचौंध और पपराजी के कैमरे से दूर हों, लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर रहती हैं। सोशल मीडिया पर इरा काफी ऐक्टिव हैं और जब-तब कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, इस बार मामला लव वाला है। दरअसल इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ डांस करती दिख रही हैं। विडियो के साथ इरा ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं तुम्हारे साथ डांस करना चाहती हूं।' इसके साथ उन्होंने @mishaalkirpalani को टैग भी किया है। विडियो में 'I Wanna dance with you' गाना बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा है। इस विडियो के अंत में दोनों एक-दूसरे को बाहों में भरकर गले लगते नजर आ रहे हैं। इरा ने ऑलिव ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट के साथ यलो क्रॉप टॉप पहन रखी है और विडियो देखकर साफ लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस विडियो को देखकर लोग तरह-तरह का कॉमेंट कर रहे हैं। कोई आमिर से इनके रिश्ते को मंजूरी देने की बात कह रहा तो कोई कह रहा कि यह लड़का इरा के लिए ठीक नहीं। कोई इस कपल को क्यूट बता रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें इन दोनों का इस तरह डांस करना पसंद नहीं आ रहा। रिपोर्ट की मानें तो मिशाल म्यूज़िक कम्पोज़र हैं और दोनों पिछले कुछ समय से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि इरा का एक भाई भी है, जिसका नाम जुनैद है और दोनों की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xjJkKR
Comments
Post a Comment