पार्टी के बीच किम को छोड़ने निकले युवराज
भारत की दो वर्ल्ड चैंपियन (2007 में वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप) टीमों का हिस्सा रहे टीम इंडिया के चैंपियन ऑलराउंडर ने हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने फैन्स को काफी हैरान भी किया। पिछले दिनों युवराज ने क्रिकेट से अपने इस रिटायरमेंट की पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े सिलेब्रिटीज़ पहुंचे। इस मौके पर कई फिल्मी सितारे नजर आए, लेकिन जिन्होंने सबका ध्यान खींचा वह थीं किम शर्मा, जिनके साथ किसी जमारे में क्रिकेटर के अफेयर की खूब चर्चा थी। इंटरनेट पर इसी पार्टी का एक विडियो नजर आ रहा है, जिसमें युवी अपनी पार्टी के बीच में किम को छोड़ने बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, विडियो में यह भी दिख रहा है कि किम युवी से कुछ कहती हैं और वह वापस अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें युवी अपनी पत्नी हेज़ल कीच और एक्स गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि जब युवराज का करियर उफान पर था, किम शर्मा के साथ उनकी नज़दीकियां काफी बढ़ गई थीं। करियर की शुरुआत के दौरान युवराज सिंह मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं किम शर्मा को डेट कर रहे थे। कहा जाता है कि दोनों के बीच चार साल तक रिश्ता रहा लेकिन फिर युवराज की मां ने इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया। उनके ब्रेक अप के बाद ही यह राज़ खुला कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। (अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के बारे में क्या कहते हैं युवराज सिंह) याद दिला दें कि युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर किम शर्मा ने भी ट्विटर के जरिए अपना रिऐक्शन दिया था, जो पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहा। किम शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, 'आपने खूब अच्छा खेला युवराज सिंह, खेल से जुड़े कुछ यादगार लम्हों के लिए एक स्टैंडिंग ओवेशन। आपका अगला कदम भी हेजल कीच के साथ शानदार हो।' अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते युवी ने बताया, 'बचपन से मैंने अपने पिता का देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश की।' उन्होंने यहां अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए कहा, 'अपने 25 साल के करियर और खास तौर पर 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, गिरना है, फिर उठना है और आगे बढ़ जाना है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LvGNFF
Comments
Post a Comment