फिल्म में साथ नजर आएंगे शाहिद और ईशान?
अपनी लेटेस्ट फिल्म '' के रिलीज होने के बाद से सातवें आसमान पर हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ताकि इस पर दर्शकों का रिस्पॉन्स देखा जा सके। बताया जा रहा है कि अब शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्मों के लिए बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक और राम माधवानी की एक अनाम फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं। अब अगर हालिया खबरों की मानें तो शाहिद फिल्म 'नीरजा' के डायरेक्टर की फिल्म करने जा रहे हैं। इस अडवेंचर फिल्म में शाहिद एक बाइकर का रोल निभाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने जा रही है। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा दिलचस्प खबर यह है कि इस फिल्म में शाहिद के भाई का रोल को ऑफर किया गया है। बताया जा रहा है कि शाहिद को जब यह बात पता चली तो उन्हें बड़ी खुशी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान को भी इस फिल्म की कहानी पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म को अपनी सहमति दे दी है। खबर में आगे यह भी बताया गया है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प होने के साथ-साथ काफी इमोशनल भी है। यह पहला मौका होगा जबकि दोनों भाई एक साथ स्क्रीन पर स्पेस साझा करेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2X8S2ei
Comments
Post a Comment