मनकामेश्वर मंदिर में यामी ने लिया आशीर्वाद
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अपनी दमदार ऐक्टिंग के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यामी गौतम इस समय फिल्म 'बाला' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही हैं। यामी गौतम गुरुवार को लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर पहुंची। शहर के डालीगंज पुल के पास स्थित मनकामेश्वर मंदिर में यामी गौतम ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने सफेद कपड़े पहने हुए थे और धूप से बचने के लिए चश्मा पहना हुआ था। इसके अलावा यामी गौतम ने पपराजी से बचने के लिए भी खुद को चश्मे और कपड़े से कवर किया था। फिल्म 'बाला' में यामी गौतम के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। बता दें कि इससे पहले यामी और आयुष्मान ने फिल्म 'विकी डोनर' में एक साथ काम किया था। 'बाला' में यामी और आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म 'बाला' के बारे में बात करें तो अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी एक गंजे लड़के (आयुष्मान खुराना) और एक छोटे शहर की लड़की (भूमि पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RDu055
Comments
Post a Comment