37 साल पुराने विडियो में मां-पिता संग बिग बी
बीते 24 सितंबर को सदी के महानायक को दादा साहब फाल्के सम्मान देने की घोषणा की गई। 24 सितंबर इससे पहले भी बिग बी के लिए खास तारीख रही है। 37 साल पहले बिग बी इसी तारीख को चर्चित 'कुली' हादसे के बाद घर वापस आए थे। अब 37 साल बाद उस दिन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 1982 में बिग बी फिल्म 'कुली' के सेट पर चोटिल हो गए थे। एक ऐक्शन सीन के दौरान बिग बी के पेट में चोट लग गई थी जिसके बाद वह करीब डेढ़ महीने अस्पताल में रहे थे। पूरे देश में फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। ऐसे में उनका अस्पताल से घर वापस आना सबके लिए बेहद खास पल था। अब उस पल का विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। विडियो में अमिताभ अपनी ऐंबेसडर कार से उतरते हैं और अपने पिता जी हरिवंश राय बच्चन के पैर छूते हैं। मां तेजी बच्चन भी उन्हें चूमकर उनका स्वागत करती हैं। इस दौरान उनके फैन्स भी उनका स्वागत करने के लिए वहां इक्ट्ठा हैं। आप भी देखिए, यह खास विडियो: बता दें कि आज भी बिग बी के घर में 2 अगस्त को उनके दूसरे जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। 26 जुलाई 1982 को कुली के सेट पर चोटिल होने के बाद इसी दिन डॉक्टर्स ने उनका ऑपरेशन करके उन्हें नई जिंदगी दी थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mjKunS
Comments
Post a Comment