#MeToo मुहिम से बहुत कुछ बदल गया है: अक्षय
शुक्रवार की दोपहर मुंबई में , रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडे, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज़ किया गया। ट्रेलर रिलीज़ के दौरान मीडिया से हुए सवाल-जवाब की शुरुआत #MeToo मुहिम से जुड़े सवाल के साथ हुई। बता दें, तनुश्री दत्ता - नाना पाटेकर मामले के बाद नाना पाटेकर को 'हाउसफुल 4' से बाहर कर दिया गया था, बाद में जब निर्देशक साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगा तो उन्हें भी फिल्म से बाहर कर दिया गया था। अक्षय कुमार से सवाल किया गया कि #MeToo मुहिम की शुरुआत 'हाउसफुल 4' के कलाकार नाना पाटेकर के साथ हुई थी। इस मुहिम के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह का बदलाव देख रहे हैं आप? अचानक आए इस सवाल से अक्षय थोड़े असहज हो गए, लेकिन सवाल की गंभीरता को समझते हुए जवाब में कहा, 'बहुत कुछ बदल गया है... अब मैं जब भी कोई फिल्म बनाता हूं या किसी की भी फिल्म में काम करता हूं तो देखता हूं, सेट पर एक टीम होती है, जो यौन शोषण जैसी घटनाएं न हों, किसी तरह की कोई शिकायत न हो, इस पर काम कर रही होती है। वह टीम जानती है क्या हो रहा है, सुरक्षा के इंतजाम होते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर किसी भी तरह का कोई बुरा व्यवहार हो, अब तक यह सब चीजें बदली हैं।' फिल्म के 60% हिस्से का निर्देशन साजिद खान ने किया था, लेकिन #MeToo का आरोप लगने के बाद साजिद खान को फिल्म छोड़नी पड़ी थी। साजिद खान को फिल्म निर्देशित करने का कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। इस पर अक्षय ने कहा, 'हां फिल्म हाउसफुल 4 को 60% साजित खान ने निर्देशित किया है, लेकिन उनको इस बात का क्रेडिट नहीं दिया गया और यह फैसला स्टूडियो का है।' 'हाउसफुल 4' के इस ट्रेलर के पहले सीन से लेकर आखिरी तक आप खुद को हंसने से रोक नहीं सकेंगे। ट्रेलर में दिखे सीन्स और डायलॉग आपको 'बाहुबली', 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' के पॉप्युलर सीन्स की याद दिलाएंगे, लेकिन इनका ट्रीटमेंट पूरी तरह से कॉमिक है। कुछ डायलॉग पुरानी 'हाउसफुल' मूवीज की भी याद दिलाते दिखेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mmeWh1
Comments
Post a Comment