बिना कट, 'ए' सर्टिफिकेट के साथ आएगी 'जोकर'
हॉलिवुड की बैटमैन सीरीज के सबसे खतरनाक विलन '' पर बनी फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया गया है। भारत में CBFC (सेंसर बोर्ड) ने भी इसे पास कर दिया है। हालांकि फिल्म में कोई कट्स तो नहीं लगाए गए हैं लेकिन इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में दो जगहों पर म्यूट किया गया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी 'वॉर' और चिंरजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' से होगा। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक नॉर्मल आदमी पागलपन और क्राइम के रास्ते पर चला जाता है। फिल्म में हॉकिन फीनिक्स के अलावा रॉबर्ट डी नीरो, जैजी बीट्स, फ्रांसिस कॉनरॉय, मार्क मैरॉन, बिल कैम्प, ग्लेन फ्लेशर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म 4 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी। हालांकि भारत में अब यह 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2nAoa9I
Comments
Post a Comment