तीन फुट के विलन का अपना स्वैग है: रितेश
फिल्म '' में बौने विलन के किरदार में नजर आ रहे हैं। अपने किरदार के बारे में रितेश कहते हैं, 'जब मिलाप ने मुझे स्टोरी सुनाई और मेरे किरदार के बारे में बताया, तो किरदार इतना स्ट्रॉन्ग था कि मुझे हामी भरनी ही पड़ा। अमूमन फिल्मों में जो वर्टिकल चैलेंज इंसान होता है, वह अपनी इस समस्या से डील करता हुआ नजर आता है, लेकिन इस किरदार की खासियत यह है कि वह इससे ऊपर उठकर बेहद ही कॉन्फिडेंट होता है। उसे लगता ही नहीं कि वह 3 फुट का इंसान है, बल्कि उसे तो यह लगता है कि सामने वाले सभी इंसान 3 फुट के हैं। उसका एटीड्यूट और एरोगेंस ही है, जो 3 फुट होने के बावजूद उसका अपना स्वैग है। वैसे मैं यह भी कह दूं कि मेरे फिल्मी करियर में जो भी बदलाव आए हैं, वे मिलाप की वजह से ही आए हैं। उन्होंने मस्ती लिखकर मुझे कॉमिक हीरो बना दिया। 'एक था विलन' में मैं पहली बार विलन बना था और अब मिलाप की वजह से मैं बौना भी बन गया।' कमल हसन द्वारा निभाए गए किरदार 'अप्पू राजा' और शाहरुख के 'जीरो' के किरदार से किए जाने पर रितेश ने कहा, 'मैं सबसे पहले कह दूं, कमल हसन सर जो हैं, वह टेक्नॉलजी से परे हैं। उनकी परफॉर्मेंस के लिए किसी टेक्नॉलजी की जरूरत नहीं है। आज अगर कोई परफॉर्मेंस में कमी रहती है, तो उसे टेक्नॉलजी के सहारे परफेक्ट कर दिया जाता है। इसलिए मुझे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई, लेकिन हां, मुझे बस एक शॉट 5 बार करना पड़ता था। उससे ज्यादा तकलीफ नहीं हुई है। वहीं शाहरुख खान की यह फिल्म मैंने नहीं देखी लेकिन जब वह शूट कर रहे थें, तो मैं उनके सेट पर गया था जहां मैंने 45 मिनट बिताए और उनके काम को देखा कि वह किस तरह शूट कर रहे हैं। वे बहुत ही एक्स्ट्रा ऑर्डनरी थे। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, उनकी तरह नहीं कर पाऊंगा।' रितेश के अलावा इस फिल्म में मूक-बधिर लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। तारा ने अपने इस किरदार के लिए साइन लैंग्वेज की खास ट्रेनिंग ली है। पहली बार हीरो वाली फिल्म कर रहा हूं: सिद्धार्थपिछले कुछ समय से यह खबर जोरों पर थी कि सिद्धार्थ फिलहाल कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे बल्कि कुछ समय का ब्रेक लेंगे। इस पर सिद्धार्थ सफाई देते हुए कहते हैं, 'बिल्कुल भी सच नहीं है। हर ऐक्टर फिल्म साइन करने से पहले विश्लेषण करता है। मैं ब्रेक नहीं ले रहा हूं। इस फिल्म को लेकर मैं खासा उत्साहित हूं क्योंकि इस फिल्म से मुझे 90 दशक की फीलिंग आती है। भारी भरकम डायलॉग्स और फुल ऑन ऐक्शन-ड्रामा पहली बार करने जा रहा हूं। मैं पहली बार हीरो बना हूं।' सिद्धार्थ ने साथ ही अपनी 'मरजावां' सिचुएशन बताते हुए कहते हैं, जब भी मैं अपने फैंस को देखता हूं, तो लगता है कि हाय, मैं मर जावां क्योंकि इनका प्यार पाकर मैं खुद को बहुत ही खुशनसीब मानता हूं। 'मरजावां' की टीम ने कहा, लव यू जॉन'मरजावां' के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'पागलपंती' भी रिलीज होने वाली थी। हालांकि जॉन की निखिल आडवाणी के संग गहरी दोस्ती होने की वजह से उन्होंने रिलीज डेट खिसका ली है। इस पर निखिल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह की बॉन्डिंग मैं, जॉन और भूषण रखते हैं वह वाकई में गहरी है। जब जॉन को मैंने ट्रेलर दिखाया, उन्हें काफी पसंद आया। हालांकि मैं थोड़ा उदास था क्योंकि 'मरजावां' को सोलो रिलीज नहीं मिल रही थी। ऐसे में जॉन को मेरी उदासी का पता चला, तो उन्होंने फौरन 'पागलपंती' की रिलीज डेट बदल ली। मुझे लगता है अब पूरी इंडस्ट्री में ही फिल्मों के क्लैश को लेकर एकता आई है। वे एक दूसरे की सहूलियत के अनुसार काम करने लगे हैं। वहीं रितेश ने माइक लेते हुए कहा कि मैं जॉन का तहे दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा और पूरी टीम ने वी लव यू जॉन कह कर उनका शुक्रिया अदा किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lMgelg
Comments
Post a Comment