सुष्मिता ने कहा, काश मेरी भी कोई जुड़वां होती
इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी प्रफेशनल लाइफ की वजह से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं। सुष्मिता की लाइफ में जो भी हो रहा, वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बताना नहीं भूलतीं। इस बार उन्होंने अपनी एक स्टनिंग ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह मिरर के सामने पोज देती दिख रही हैं, जिसमें उनका रिप्लेक्शन भी नजर आ रहा है। उनके खुले बालों के साथ लंबे इयर रिंग्स उनके इस लुक को कॉम्प्लिमेंट देते नजर आ रहे हैं। सुष्मिता ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'काश, मेरी भी कोई जुड़वां होती। लेकिन तुम फातिमा खालिद मेरे लिए एक परी की तरह हो और बेहद लकी हो कि तुम्हारी जुड़वां बहन है। एक साथ इस दुनिया में आने का सफर बेहतरीन है।' इसके साथ ही उन्होंने #sharing #soulsisters #twins #photofun #yourstruly जैसे कई सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया है। इंजॉय करो और हमेशा खुश रहो।' बता दें कि इन दिनों सुष्मिता अपने से छोटे उम्र के रोहमन शॉल को डेट करने की वजह से खबरों में हैं। हालांकि, दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर ओपन होकर बातें करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को लेकर किसी तरह का ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2nj0CGe
Comments
Post a Comment