संजय दत्त के साथ खराब संंबंधों पर बोलीं त्रिशाला
पिछले काफी समय से ऐसी चर्चा है कि बॉलिवुड ऐक्टर संजय दत्त के अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त से संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं। हालांकि त्रिशाला का पहली बार इस बारे में रिस्पॉन्स सामने आया है। त्रिशाला सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक बूमरेंग विडियो शेयर करते हुए इस बारे में सफाई दी है। दरअसल त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी सेशन रखा था। इसमें ही चैट करते हुए एक यूजर ने उनके पिता के साथ कथित खराब संबंधों के बारे में पूछा। यूजर पूछा, 'ऐसी अफवाह है कि आपके अपने पिता से संबंध अच्छे नहीं हैं? प्लीज कन्फर्म करें।' इसके जवाब में त्रिशाला ने सीधा जवाब देते हुए कहा, 'कृपया अखबारों में लिखी जाने वाली हर बात का विश्वास न करें। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आती हैं लेकिन यह सच नहीं है।' इसके साथ ही त्रिशाला ने एक बूमरेंग विडियो भी शेयर किया है जिसमें संजय दत्त उनके गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा त्रिशाला ने उन सवालों का भी जवाब दिया जिनमें यह पूछा गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आएंगी या नहीं। इसके जवाब में त्रिशाला ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आएंगी और इसमें उनका कोई इंट्रेस्ट भी नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lKCRGG
Comments
Post a Comment