समंदर किनारे सफेद ड्रेस में लाजवाब काजोल

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काजोल यूं तो बहुत ज्यादा सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं, लेकिन जब तब जरूरी चीजें शेयर करने से वह पीछे नहीं रहतीं। इस बार काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरों के साथ तीन जरूरी मेसेज भी शेयर किए हैं। काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं और इसी के साथ उन्होंने शेयर किया है सक्सेस का थ्री स्टेप फॉर्म्युला भी। अपनी इन तस्वीरों में काजोल ने वाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है और समंदर किनारे पोज़ देतीं ऐक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सक्सेस के 3 स्टेप्स- 1. कोशिश (Try) और इसके साथ उन्होंने #EverythingWorksEventually हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। दूसरी तस्वीर थोड़ी क्लोज़अप है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'Failure' यानी असफलता और हार को भी वह सफलता की कुंजी बता रही हैं। इसके साथ उन्होंने कई सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया है जिनमें #Life #EverythingWorksEventually #Attitude #PositiveIsAFeeling शामिल हैं। अपनी तीसरी तस्वीर के साथ सक्सेस का तीसरा मंत्र शेयर करते हुए लिखा है, '3. Learn and try harder, Repeat till you achieve everything (यानी सीखिए और जी-जान से कोशिश करते रहिए तब तक जब तक कि आपको सब नहीं मिल जाता।' वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द काजोल 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अपने पति अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी। इसी के साथ करीब 12 साल बाद दोनों एक फिल्म में साथ दिखेंगे, जो कि साल 2020 में रिलीज़ होगी। साल 2008 में दोनों 'यू मी और हम' में साथ दिखे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mc8oS5

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार