न्यू इयर पार्टी के लिए नेहा कक्कड़ के टॉप गाने
न्यू इयर के सेलिब्रेशन के लिए लोग तैयार हैं। इसके लिए लोग अलग-अलग जगहों पर पार्टी करेंगे। पार्टी के दौरान अगर डीजे न हो तो पार्टी अधूरी ही है। ऐसे में हम बॉलिवुड सिंगर के कुछ ऐसे टॉप गानों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको अपनी पार्टी में जरूर बजाना चाहिए... 1. गर्मीयह गाना 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का है। इसमें नोरा फतेही के मूव्स किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकते हैं- 2. लैंबोर्गिनी यह गाना 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम सनी सिंह और 'प्यार का पंचनामा 2' फेम सोनाली सहगल पर फिल्माया गया है- 3. वाह वई वाह नेहा कक्कड़ की आवाज में गाया गया यह पंजाबी ट्रैक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है- 4. धीमे धीमे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पर फिल्माया गया फिल्म 'पति पत्नी और वो' का गाना धीमे-धीमे न्यू इयर पार्टी के लिए सबसे बेस्ट है- 5. हुक अप सॉन्ग नेहा कक्कड़ की आवाज में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' का यह गाना तो पार्टी में बजना जरूरी है। इसे टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है- 6. साकी साकी सॉन्गजॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' का यह गाना नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। गाना युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है, ऐसे में यह गाना डीजे पर जरूर प्ले होना चाहिए-
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2F4XDqL
Comments
Post a Comment