सलमान के साथ काम करने पर यह बोलीं दीपिका
बॉलिवुड के सुपरस्टार शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, ऐक्टर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक और खुशी मिली है। सलमान खान की बहन अर्पिता दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटी की जन्म दिया है। उधर, ने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बात की है। फिलहाल ऐक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त है। दीपिका पादुकोण से हाल ही में एक बातचीत के दौरान सलमान खान के साथ काम करने को लेकर पूछा गया तो ऐक्ट्रेस ने कहा, मैं सलमान, आमिर, रितिक के साथ काम नहीं किया। इस तरह बहुत से ऐक्टर्स जिनके साथ मैंने काम नहीं किया है। और ये अभी पेंडिंग हैं, इसलिए देखते हैं कि ऐसा कब होता है।' कुछ सालों पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दीपिका पादुकोण सलमान खान के साथ साजिद नाडियावाला 'किक' में काम करेंगी लेकिन इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं। वहीं, फिर ये खबरें आईं 'किक 2' में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी लेकिन सलमान खान ने इस बात को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि ऐक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म में '83' में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। वहीं, सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' हाल ही में रिलीज हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2EULNiM
Comments
Post a Comment