'... तो अजय शॉटगन लेकर खड़े हो जाएंगे'
अजय देवगन बेटी न्यासा को लेकर पजेसिव हैं। यही वजह है कि अगर बात बॉयफ्रेंड या प्यार पर सलाह लेने की आए तो वह मां काजोल के पास जाएगी, क्योंकि बॉयफ्रेंड की बात पर अजय 'शॉटगन लेकर खड़े' हो जाएंगे। ये बातें खुद ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में शेयर कीं। फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में जुटी काजोल से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि लव और रिलेशनशिप को लेकर सलाह लेनी हो तो न्यासा और युग किसके पास जाएंगे? काजोल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि न्यासा उनके पास ही आएगी, क्योंकि अजय इस तरह के इंसान हैं जो बॉयफ्रेंड के बारे में सुनते ही प्रटेक्टिव नेचर दिखाते हुए 'शॉटगन लेकर खड़े हो जाएंगे'। ऐक्ट्रेस ने यह भी कहा कि, बेटे युग को अगर सलाह लेनी हुई तो वह जरूर पिता के पास ही जाएगा क्योंकि वह अजय को काफी कूल मानता है। काजोल ने बताया कि अजय को शांत इंसान माना जाता है लेकिन जब बात बच्चों की आए तो वह बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि अजय का बस चले तो वह बच्चों की हर चीज में इन्वॉल्व हो जाएं और उनसे जुड़ी हर चीज का ट्रैक रखें। वहीं उन्होंने खुद की बात करते हुए कहा कि वह बच्चों पर कंट्रोल रखने में विश्वास नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि एक सीमा है जिसे वह कभी पार नहीं करती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZscMLT
Comments
Post a Comment