अमिताभ को फाल्के पुरस्कार, यह बोले अभिषेक
फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन ऐक्टर को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में 77 वर्षीय ऐक्टर के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन को पुरस्कार मिलने के बाद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक बधाई दी। अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरे प्रेरणास्रोत। मेरे हीरो। दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई। हम सभी को आप पर गर्व है। लव यू।' बता दें कि अस्वस्थ होने के कारण अमिताभ बच्चन सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। बिग बी ने अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगा। बताते चलें कि बिग बी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने से पहले कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मो में 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QsACDf
Comments
Post a Comment