दीपिका के विडियो पर प्रिया प्रकाश हुईं सरप्राइज
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने विडियोज को टाइटल दिया है 'DPism' और इसी के साथ वे बिहाइन्ड द सीन्स मोमेंट्स को शेयर करती हैं। ऐसे ही एक विडियो को दीपिका ने हाल ही में शेयर किया जिसने लोगों का ध्यान खींचा। विडियो में ऐक्ट्रेस डायरेक्टर मेघना गुलजार से बातचीत कर रही हैं और की तरह आंखों से इशारे कर रही हैं। दीपिका ने विडियो पर कैप्शन दिया, 'DPism का तीसरा एपिसोड!!!' इसके साथ उन्होंने प्रिया को टैग किया। दीपिका के पोस्ट को देखने के बाद इस पर प्रिया ने भी रिऐक्ट किया। उनका रिऐक्शन सरप्राइजिंग और इमोशनल दोनों हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या देवी ने खुद पलक झपकाई???!!! 2019 इससे बेहतर तरीके से खत्म नहीं हो सकता था।' बात करें फिल्म 'छपाक' की तो यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। बता दें, लक्ष्मी एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। यह अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39lDVoB
Comments
Post a Comment