बैग हुआ मिसप्लेस, एयरलाइंस पर भड़कीं सिंगर
को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब एयरपोर्ट पर उनका सामान मिसप्लेस हो गया। वह मंगलवार को मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं। आकृति ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ ट्विटर पर इसकी शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि वह दिल्ली में लैंड हो गईं और एयरलाइंस की तरफ से उनका एक बैग मुंबई में ही छोड़ दिया गया। सिंगर ने कहा कि उनका बैग जिस पर 'फास्ट फॉरवर्ड' मार्क था, गर्म कपड़ों से भरा था और एयरलाइंस की गलती के कारण वह दिल्ली की ठंड में कांप रही हैं। आकृति ने सिलेसिलेवार तरीके से 3 ट्वीट किए। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ ने भी उनकी मदद नहीं की। देखें ट्वीट्स: इसके बाद एयरलाइंस ने सिंगर के ट्वीट पर जवाब दिया और असुविधा के लिए माफी मांगी। इंडिगो स्टाफ के एक मेंबर ने कॉमेंट किया कि इस घटना के लिए सॉरी। आपका बैग रात तक आपके पास पहुंच जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39fLaOy
Comments
Post a Comment