'मिर्जापुर 2' फेम प्रियांशु पेनयुली ने की गर्लफ्रेंड वंदना जोशी से शादी, तस्वीरों में देखें दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत जोड़ी
प्रियांशु पेनयुली ने 26 नवंबर यानी गुरुवार को अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड और ऐक्टर-डांसर वंदना जोशी के साथ शादी की है।
चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के सेकंड सीजन में काम करने वाले प्रियांशु पेनयुली ने अपनी गर्लफ्रेंड और ऐक्टर-डांसर वंदना जोशी के साथ शादी कर ली है। प्रियांशु पेनयुली ने 26 नवंबर यानी गुरुवार को अपने होमटाउन देहरादून में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
प्रियांशु पेनयुली ने लिखा पोस्ट
प्रियांशु पेनयुली ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, '2020 की शुरुआत में वे नहीं जानते थे कि वक्त कहां लेकर जाने वाला है। फिर महामारी ने आकर दुनियाभर में शादी के प्लान्स पर रोक लगा दी। लेकिन हमने फैसला लिया कि हम बहुत ही कम लोगों में छोटी सी सेरेमनी करेंगे। जो लोग शामिल नहीं हो सके, उनके लिए... मैं जानता हूं कि आप आत्मीय रूप से मौजूद थे। हमने अपने आपको और दूसरों को यह याद दिलाने के लिए शादी की कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी हमें कहां ले जाती है, परिवार हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।'
गेब्रियल गार्सिया मार्केज की लिखी लाइन
प्रियांशु पेनयुली ने आगे लिखा, 'यह हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था और जिस चीज ने इसे और भी खास बना दिया, वह चारों ओर फैली निराशा के बीच भगवान द्वारा हमें दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दिए जाने का अहसास है। हमने एक-दूसरे से जिंदगीभर सबसे अच्छे दोस्त, सोलमेट और पार्टनर्स बने रहने का वादा किया है। आपने पूछा कि कोरोना वायरस के वक्त में क्या प्यार है? तो मैं गेब्रियल गार्सिया मार्केज के शब्दों में जवाब दूंगा, एक वक्त था, वे दोनों एक-दूसरे से सबसे ज्यादा प्यार करते थे, बिना किसी हड़बड़ी या अधिकता के, जब दोनों प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी अविश्वसनीय जीत के लिए सबसे ज्यादा सचेत और आभारी थे। जिंदगी अब भी उन्हें अन्य नैतिक परीक्षाओं के साथ पेश करेगी, लेकिन अब ये मायने नहीं रखता।'
साल की शुरुआत में शादी करना चाहते थे प्रियांशु
बता दें कि प्रियांशु पेनयुली ने कहा था, 'पहले हम इस साल की शुरुआत में शादी करना चाहते थे। लेकिन हमें कोई तारीख समझ नहीं आई और फिर कोरोनावायरस आ गया। इसलिए हमें अपना प्लान बदलना पड़ा। हालांकि, हम अपनी शादी पोस्टपोन नहीं करना चाहते थे। हमने सोचा क्यों न इस साल के अंत में खुशी-खुशी शादी की जाए।'
दिसंबर में रिसेप्शन देंगे प्रियांशु
प्रियांशु पेनयुली ने कहा, 'दिसंबर के पहले सप्ताह में हम मुंबई लौट आएंगे। उसके अगले सप्ताह में हम इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन देंगे।'
2013 में मिले थे प्रियांशु पेनयुली और वंदना जोशी
बताते चलें कि प्रियांशु पेनयुली पहली बार वंदना जोशी से मुंबई में 2013 में थिअटर करते हुए मिले थे। तब दोनों ने वैभवी मर्चेंट के म्यूजिकल प्ले ताज एक्सप्रेस में साथ काम कर रहे थे। इस प्ले में प्रियांशु और वंदना ने लीड रोल निभाया था।
'रश्मि रॉकेट' में नजर आएंगे प्रियांशु
प्रियांशु पेनयुली मिर्जापुर के बाद अब अपनी अगली फिल्म में तापसी पन्नू के साथ 'रश्मि रॉकेट' में दिखाई देंगे। इसके अलावा प्रियांशु कुछ वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही प्रियांशु को फैन्स अन्य वेब सीरीज में भी देखेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nUO55U
Comments
Post a Comment