Bigg Boss 14, 27 Nov Preview: जैस्मीन की रुबीना को धमकी- ऐसे पर्सनल राज़ खोलूंगी कि...
'बिग बॉस 14' में बंटवारे वाले टास्क ने घर को दो नहीं कई हिस्सों में बांट दिया है। दोस्ती के रिश्ते दुश्मनी में बदल रहे हैं। फिर चाहे बात जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलैक की हो या कविता कौशिक और निक्की तंबोली की। अब तक स्वीट कपल दिखने वाली रुबीना और अभिनव शुक्ला में भी तीखी तलवारें चलने लगी हैं। शुक्रवार के एपिसोड में कैप्टेंसी पाने के लिए बंटवारे का टास्क जारी रहेगा। लेकिन इस बीच जैस्मीन और रुबीना में तीखी बहस जारी रहने वाली है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि जैस्मीन, रुबीना को सीधे तौर पर धमकी दे देती हैं कि यदि वह चाहें तो ऐसी पर्सनल बातों का खुलासा कर सकती हैं जो नैशनल टीवी पर अच्छी नहीं लगेंगी। रुबीना और जैस्मीन में हुई गंदी लड़ाईशुक्रवार के एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें जैस्मीन और रुबीन के बीच तगड़ी बहस होती है। जैस्मीन, रुबीना से कहती हैं, 'समझ गई कि आपका असली रूप क्या है, चालाकी वाले खेल किसी और के साथ खेलना।' इस पर रुबीना कहती हैं, 'जो बोलना है मेरे सामने बोलना, मेरे पीठ पीछे नहीं।' बाथरूम के बंटवारे पर भिड़ी दोनों टीमेंटास्क आगे बढ़ता है और शुक्रवार को बाथरूम एरिया का बंटवारा होना है। घर में रुबीना और जैस्मीन की टीमें एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। जैस्मीन इस दौरान निक्की के एग्रेसन को मुद्दा बनाती हैं और कहती हैं कि निक्की ने लगेज रूम में तोड़फोड़ की है। इस पर टास्क की मुखिया कविता कौशिक कहती हैं कि लगेज रूम बाथरूम में नहीं आता है। इस पर रुबीना कहती हैं कि यदि वह बाथरूम एरिया ने नहीं आता है तो जैस्मीन ने उन्हें अंदर जाने से क्यों रोका? जैस्मीन ने रुबीना को दे डाली धमकीजैस्मीन इस पर कहती हैं कि यदि लगेज रूम के अनुशासन की बात है तो सबसे पहले इसे रुबीना और अभिनव ने तोड़ा है। रुबीन और जैस्मीन के बीच बहस बढ़ जाती है और जैस्मीन इस पर धमकी भरे अंदाज में कहती हैं कि यदि वह अपने पर आईं तो ऐसी पर्सनल बातों का खुलासा कर सकती हैं, जो नैशनल टीवी पर अच्छी नहीं लगेंगी। रुबीना इस पर कहती हैं कि यदि जैस्मीन पर्सनल स्पेस में खुसकर शो का स्तर गिराना चाहती हैं और शो जीतना चाहती हैं तो यह उनकी मर्जी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39kT5N2
Comments
Post a Comment