अमिताभ बच्चन को याद आई अपनी वो फिल्म, जो कभी बनी ही नहीं
बॉलिवुड के महानायक तीन दशक से भी अधिक समय से सिनेमा की दुनिया में अपना झंडा बुलंद किए बैठे हैं। उनकी फिल्में रिलीज बाद में होती हैं, हिट पहले हो जाती हैं। हर ऐक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। करियर में संघर्ष का दौर आता है। अमिताभ बच्चन की जिंदगी में भी ऐसे हालात कई बार आए। उनकी भी कई ऐसी फिल्में थीं, जो बनतीं तो शायद सुपरहिट होतीं। लेकिन इससे पहले कि फिल्म का काम शुरू होता, वह डिब्बाबंद हो गई। अमिताभ बच्चन को अपनी ऐसी ही एक फिल्म की याद आई है। तस्वीर में दिख रहा है अमिताभ का ऐक्शन अवतारइंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने अपनी ऐसी ही एक फिल्म की तस्वीर शेयर की है, जो कभी नहीं बनी। अमिताभ ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका एंग्री यंग मैन वाला अंदाज दिख रहा है। ग्रे कलर की जैकेट, काले रंग की जींस और कमर पर पिस्तौल। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी ऐक्शन फिल्म की ही तैयारी थी। लेकिन अफसोस कि यह फिल्म नहीं बनी। अफसोस है... सबकुछ हुआ, लेकिन फिल्म नहीं बनी अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक फिल्म जो कभी नहीं बनी... इसके लिए स्टालिंग हुई, फोटो शूट हुआ। टाइटल भी तय हुआ... लेकिन यह कभी नहीं बनी। अफसोस है।' आगे अमिताभ की झोली में हैं 4 फिल्मेंयकीनन अमिताभ बच्चन के साथ-साथ हम फैन्स को भी अफसोस रहेगा कि उनकी इस फिल्म के जरिए उनका एक और रंग हमें देखने को नहीं मिला। वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के हिस्से अभी 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड', 'चेहरे' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HPALjS
Comments
Post a Comment