हनीमून से लौटे रोहनप्रीत को लोगों ने किया ट्रोल, नेहा कक्कड़ को लेकर मारे ताने
और बीते महीने शादी के बंधन में बंधे हैं। लोग पहले उनकी शादी की खबर को गाने की प्रमोशनल स्ट्रैटजी समझ रहे थे। फिर दोनों की शादी की खबर ने सबको हैरान कर दिया। दोनों हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटे हैं। लौटने के बाद रोहन को पपराजी ने मुंबई में कैमरे में कैद किया। उनकी वीडियो क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी। गाड़ी से निकलकर सलॉन जाते दिखे रोहन रोहनप्रीत इस क्लिप में कैमरामैन से हाय-हेलो करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह कार से सलॉन जाते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें 'नेहा का पति' कहकर ट्रोल करने की कोशिश की है। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, अब पपराजी बोलेंगे, वो देखो नेहा का पति। वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया है, इसे सिर्फ नेहा के पति के तौर पर जाना जाएगा। ऐसे ही कई कॉमेंट्स दिखाई दे रहे हैं। गाने की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत से 7 साल बड़ी हैं (नेहा की उम्र 32 और रोहन की 25 है)। दोनों 'नेहू दा व्याह' गाने की शूटिंग के दौरान मिले थे। रोहन को नेहा को देखते ही प्यार हो गया था जबकि नेहा रोहनप्रीत के पोलाइट नेचर से इम्प्रेस हो गई थीं। दोनों ने अपनी शादी और हनीमून की तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर किए और ये इंटरनेट पर छाए रहे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fzw9e4
Comments
Post a Comment