Who is Bhavana Pandey: बिजनेस वूमेन हैं भावना पांडे, इनके लिए फैमिली ही सबकुछ
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले रिऐलिटी टेलिविजन शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स' इस समय चर्चा में है। दरअसल, इसमें बॉलिवुड ऐक्टर्स की पत्नी की लाइफस्टाइल के बारे में बताया गया है। फैंस अपने चहेते ऐक्टर्स के साथ ही उनकी फैमिली के बारे में भी जानना चाहते हैं। 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलिवुड वाइव्स' में चंकी पांडे की पत्नी भी नजर आ रही हैं। भावना पांडे के बारे में अगर कम जानते हैं तो हम आपको बताएंगे उनके बारे में सबकुछ... 1998 में चंकी पांडे से की शादी बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे का असली नाम सुयश पांडे है। वह तीस से अधिक सालों से फिल्मी दुनिया में ऐक्टिव हैं और उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है। चंकी पांडे ने भावना पांडे से 17 जनवरी 1998 को शादी की थी। चंकी और भावना के दो बेटियां है। बड़ी बेटी अनन्या पांडे फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं और छोटी बेटी रिसा पांडे अभी हाईस्कूल में हैं। फैमिली के लिए समर्पित रहती हैं भावना पांडे भावना पांडे अपनी फैमिली के लिए समर्पित हैं और वह सोशल मीडिया पर बहुत कम ही ऐक्टिव रहती हैं। वह अपने होमटाउन मुंबई में पति चंकी पांडे के बिजनेस में सहयोग करती हैं। भावना पांडे अपने दोस्तों के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम करती हैं। वह जाना-मानी कॉस्टूम डिजाइनर हैं। भावना की हनीमून बेबी है अनन्या भावना पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनन्या पांडे उनकी हनीमून बेबी है। कुछ दिनों पहले चंकी पांडे पूर्व वीडियो जॉकी और मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुराधा कोट्टूर के साथ दो साल तक रिलेशनशिप रहने के बाद निकले हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lij7D7
Comments
Post a Comment