जेनेलिया डिसूजा ने बताया, रितेश देशमुख से शादी करने पर सुनने पड़े थे ताने
बॉलिवुड ऐक्टर और ने आज से 8 साल पहले शादी कर ली थी। इन दोनों को बॉलिवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक माना जाता है। शादी के बाद जेनेलिया अपने घर में व्यस्त हो गईं और फिल्मों से दूर हो गईं। अब जेनेलिया ने बताया है कि रितेश के साथ शादी के वक्त उन्हें लोगों ने क्या-क्या कहा था। जेनेलिया ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के वक्त लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। जेनेलिया ने बताया कि लोग उनके पास आकर कह रहे थे कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि जेनेलिया ने उस समय लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह वास्तव में उस समय रितेश से शादी करना चाहती थीं। शादी के बाद जेनेलिया अपने घर और बच्चों की परवरिश में बिजी हो गईं। वैसे बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने एक साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' दोनों की पहली फिल्म थी। तभी से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। रितेश और जेनेलिया के दो बेटे रियान और राहिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33opezO
Comments
Post a Comment