VIDEO: अंकिता लोखंडे ने सुशांत की में याद किया डांस, लिखा- मेरी तरफ से तुम्हारे लिए
बेहतरीन डांसर हैं, वह यह बात साबित कर चुकी हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह डांस प्रैक्टिस कर रही हैं। उनका ये वीडियो इसलिए भी खास है कि वह इसके जरिए को ट्रिब्यूट देने वाली हैं। अंकिता ने लिखा- दर्दनाक है अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह 'तारों के शहर में' गाने पर डांस रिहर्सल कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, इस बार यह अलग है और परफॉर्म करना मुश्किल। मेरी तरफ से तुम्हारे लिए। यह दर्दनाक है। वीडियो देख फैन्स हुए इमोशनल अंकिता एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने वाली हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देंगी। अंकिता के इस वीडियो के साथ उनके फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में लिखा है कि यह देखना भी मुश्किल होगा। विकी जैन के साथ रिलेशन में हैं अंकिता अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत 'पवित्र रिश्ता' के सेट्स पर मिले थे। इसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए। दोनों 6 साल तक इस रिश्ते में रहे और शादी करने की प्लानिंग भी थी। 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंकिता अब विकी जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lixesf
Comments
Post a Comment