PICS: शाहीर शेख ने रुचिका कपूर से कर ली शादी, बोले- मुझे मेरा सच्चा साथी मिल गया
Shaheer Sheikh gets married to Ruchikaa Kapoor, says she is my right companion: 'महाभारत' फेम ऐक्टर शाहिर शेख ने आखिरकार गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से शादी कर ली। दोनों ने बीते दिनों मुंबई में कोर्ट मैरिज की है। शादी के बाद शाहिर ने कहा कि उन्हें उनकी सच्ची हमराही मिल गई है, जबकि रुचिका ने बताया कि वह शाहिर को दिल क्यों दे बैठीं।
टीवी की दुनिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर शाहिर शेख ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से शादी कर ली। रुचिका, एकता कपूर के फिल्म डिविजन की हेड हैं। दोनों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल मुंबई में कोर्ट मैरिज की है, जबकि आगे जून 2021 में वो एक पारंपरिक अंदाज में शादी करेंगे। कोर्ट मैरिज के ठीक बाद यह न्यूली वेड कपल जम्मू रवाना हो गया। शाहिर जम्मू के ही रहने वाले हैं। शाहिर ने शादी के बाद कहा कि आखिरकार उन्हें उनकी सच्ची साथी मिल गई है, जिसके साथ वह जिंदगी बिताना चाहते हैं।
मैं रुचिका के सामने ऐक्टर नहीं, शाहिर हूं
'महाभारत' फेम शाहिर, रुचिका की तारीफ करते नहीं थकते। हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में शाहिर कहते हैं, 'जब भावनाओं की बात आती है तो रुचिका बहुत ही ईमानदार है। हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि हम पहले अच्छे दोस्त हैं, फिर पति-पत्नी। एक ऐक्टर होने के नाते मुझे हर पल कैमरे के सामने एक किरदार में रहना पड़ता है, लेकिन मुझे एक ऐसी पार्टनर मिली है, जिसके सामने मैं वह बना रह सकता हूं, जो मैं असल में हूं।'
शाहिर की इस खूबी ने लूटा रुचिका का दिल
दूसरी ओर, रुचिका कपूर ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि शाहिर की सादगी ने उनका दिल जीता है। रुचिका कहती हैं, 'ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं जो असली हों और लोगों की भलाई में भरोसा रखते हैं। हम दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं, लेकिन हमने इन अंतरों को सेलिब्रेट करते का मन बनाया है। हम दुनिया के लिए भले ही बहुत कम समझ सकते हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए बहुत मायने रखते हैं।'
दो साल पहले हुई थी मुलाकात, डेढ़ साल से डेटिंग
शाहिर कहते हैं, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक आवारागर्द, घुमक्कड़ किस्म का इंसान हूं और मुझे मेरी सच्ची और सही हमराही मिल गई है। मैं अब एक उसके साथ एक ऐसे सफर पर हूं, जो कभी खत्म नहीं होगा।' शाहिर शेख और रुचिका कपूर की पहली मुलाकात 'जजमेंटल है क्या' के सेट पर दो साल पहले हुई थी। दोनों करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JcTQwO
Comments
Post a Comment