राहुल रॉय अचानक करने लगे थे अजीब व्यहार, निशांत मलखानी ने बताया- कैसे हुआ ब्रेन स्ट्रोक

'आशिकी' ऐक्टर को फिल्म 'LAC-Live The Battle' की शूटिग करते वक्त कारगिल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया। उनकी जल्द ही सर्जरी होगी। राहुल Aphasia की दिक्कत हुई है। इससे इंसान को बोलने, लिखने और समझने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। ज्यादातर यह सिर में चोट लगने या स्ट्रोक के बाद होता है। अभी तक नहीं पता था कि उनको ब्रेन स्ट्रोक कैसे हुआ था। अब फिल्म में उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने इसके बारे में डिटेल दी है। सोमवार को ठीक थे राहुल, शायद हुआ मौसम का असर निशांत सिंह मलखानी (बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं) ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या हुआ था। उन्होंने बताया का राहुल एकदम ठीक थे। सोमवार को सारी कास्ट और क्रू के लोग सोने चले गए। लेकिन शायद उन पर मौसम का असर हो गया क्योंकि कारगिल का तापमान इस वक्त -15 डिग्री से. है। राहुल अचानक करने लगे अजीब व्यवहार निशांत से पूछा गया कि मंगलवार को क्या हुआ था, उन्होंने ईटाइम्स को बताया, मंगलवार को राहुल कुछ ठीक फील नहीं कर रहे थे और हमने एकदम से नोटिस किया कि वह अपने डायलॉग्स नहीं बोल पा रहे हैं। वह इन्हें भूल नहीं रहे थे बल्कि उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। तभी शाम को हमने नोटिस किया कि वह अजीब व्यवहार कर रहे हैं, इधर-उधर देखने लगे और हमें लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है। एयरलिफ्ट करवाकर लाया गया मुंबई उन्होंने बताया, राहुल को तुरंत कारगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया। इसके बाद उनका सीटी स्कैन हुआ और बुधवार सुबह राहुल की कंडिशन के बारे में पता लगा। निशांत ने बताया कि मिलिट्री की हेल्प से राहुल को हेलिकॉप्टर में एयरलिफ्ट करवाकर गुरुवार को श्रीनगर लाया गया। अब मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33suWk2

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार