10 किलो घटाया, फिर मसल्स बना रहीं ऐक्ट्रेस
ऐक्ट्रेस अकसर जिम के बाहर पपराजियों को मुसकुराते हुए पोज देती नजर आती हैं। लेकिन जिन के अंदर वह इन दिनों कितनी कड़ी मेहनत कर रही हैं यह कम ही लोग जानते हैं। जाह्नवी कपूर दो फिल्मों की तैयारी कर रही हैं और दोनों ही के लिए उन्होंने काफी वेट चेंज किया है। जाहिर है किसी के लिए भी यह काम इतना आसान नहीं होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना की बायॉपिक '' और राजकुमार राव स्टारर '' की शूटिंग के बीच बैलेंस बैठाने की कोशिश कर रही हैं। 'कारगिल गर्ल' के लिए उन्होंने पहले अपना वजन बढ़ाया था। इस किरदार के लिए उन्हें थोड़ी स्ट्रॉन्ग बॉडी बनानी थी। इसके बाद 'रूही आफजा' के लिए जाह्नवी ने करीब 10 किलो वजन कम किया। इतना ही नहीं अब वह 'कारगिल गर्ल' के लिए फिर से मसल्स बना रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर हफ्ते में 6 दिन तीन घंटे वर्कआउट कर रही हैं। उनकी पीठ में भी चोट लगी है जिसके कारण उनका जिम सेशन मॉनिटर किया जा रहा है। जाह्नवी की ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने बताया कि उन्हें मीठा काफी पसंद है। उनकी मां ने जाह्नवी के लिए गुड़ और नट्स वाले हेल्दी लड्डू बनाए हैं। उन्हें दिन में एक लड्डू खाने की इजाजत है लेकिन अकसर वह तीन-तीन खा जाती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yrs2e5
Comments
Post a Comment