'तूफान' में फरहान के कोच होंगे परेश रावल
बॉलिवुड ऐक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '' की तैयारियों में बिजी हैं। अपने रोल के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं जो उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले फोटोज और विडियोज को देख समझा जा सकता है। अब फिल्म को लेकर एक नया और इंट्रेस्टिंग अपडेट आया है। दरअसल, फिल्ममेकर अब को फरहान के कोच के रूप में कास्ट कर रहे हैं जो कि एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता है। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अप्रैल को फॉर्मैलिटीज को अप्रैल में लॉक कर दिया गया था और परेश पिछले एक महीने से मुंबई में फरहान के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।' डायरेक्टर राकेश ने कहा, 'हर डायरेक्टर के पास ऐक्टर्स की लिस्ट होती है और मेरे में परेश भाई टॉप पर थे। तूफान फैमिली में उनकी एंट्री से मैं रोमांचित हूं। परेश और फरहान बड़े ऐक्टर्स हैं और फिल्म में दोनों के कैरक्टर्स बेहतरीन हैं। ऑडियंस के पास देखने के लिए बहुत कुछ होगा।' बता दें, फरहान पूर्व वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियन ड्रू नील के साथ काफी ट्रेनिंग कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, 'राकेश स्पॉर्ट को ज्यादा से ज्यादा विश्वसनीय रखना चाहते हैं। फिल्म में फरहान असल बॉक्सरों के साथ फाइट करते दिखेंगे।' फिल्म अगस्त के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी और 2020 में रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LObBCS
Comments
Post a Comment