जानें, कब शुरू हो रही है 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग
बॉलिवुड के 'दबंग' इन दिनों भाई अरबाज के प्रॉडक्शन की फिल्म 'दबंग 3' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं, जल्द ही शूटिंग कम्प्लीट हो जाएगी। उधर भी रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और पिता महेश भट्ट के साथ 'सड़क 2' की शूटिंग पूरी कर लेंगी और इसके सलमान खान और आलिया भट्ट निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म '' की शूटिंग शुरू करेंगे। खबर है कि 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग अगले महीने यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें, फिल्म की शूटिंग के लिए भंसाली ने देश के कई हिस्सों के साथ-साथ विदेशों के कई स्थानों का भी मुयायना किया है। भंसाली ने फिल्म से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली हैं, इस समय वह शूटिंग से पहले के सभी जरूरी काम को निपटाने में जुटे हैं। अगले महीने यानी अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग 18 या 19 अगस्त से मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू होगी, भंसाली के प्रॉडक्शन द्वारा स्टूडियो में सेट बनाने का काम भी शुरू हो गया है। फिल्म का मुंबई में शूट होने वाला पहला शेड्यूल छोटा होगा, जिसमें सलमान खान पहले कुछ सीन्स की शूटिंग करेंगे। मुंबई के बाद 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में की जाएगी। बाद में फिल्म का एक शेड्यूल अमेरिका में फिल्माया जाएगा। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' और पिता महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' खत्म होने के बाद ही आलिया भट्ट इस फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगी। 'इंशाअल्लाह' में आलिया का किरदार गंगा नदी के किनारे रहने वाली लड़की का है, इसलिए उनके हिस्से की शूटिंग हरिद्वार और ऋषिकेश में की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग, अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में मियामी में की जाएगी। भंसाली ने अब तक अपने इस सबसे बड़े प्रॉजेक्ट की स्टोरी लाइन को पूरी तरह गुप्त रखा है। बीच में यह खबर जरूर आई थी कि फिल्म में सलमान एक ऑरलैंडो जैसी व्यवसायी की भूमिका में होंगे, जिनकी उम्र 40 साल के आस-पास होगी। आलिया फिल्म में 20 साल की महत्वाकांक्षी अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। भंसाली और सलमान की जोड़ी करीब 20 साल बाद एक फुल-फ्लैश फिल्म में साथ नजर आएगी। इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y8kuxz
Comments
Post a Comment