संजय दत्त: क्या मुझे अब पेंशन और भत्ता मिलेगा
बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त ने आज अपने प्रॉडक्शन की हिंदी फिल्म '' ( ) के टीजर लॉन्च के दौरान अपना 60 वां जन्मदिन मीडिया के साथ मनाया। इस खास मौके पर की पत्नी मान्यता दत्त, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल सहित संजय के कई और दोस्त भी मौजूद रहे। इस मौके पर मिस्टर दत्त बेहद ही मजाकिया अंदाज में नजर आए। संजय दत्त के साथ-साथ जैकी श्रॉफ भी खूब मस्ती और मजाक के मूड में दिखे। जैकी श्रॉफ ने इस मौके पर हंसते-हंसते कहा, 'संजू बाबा की उम्र पर मत जाओ, अभी तो वह जवान है।' जैकी श्रॉफ की बात सुन वहां मौजूद संजय दत्त ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'आजकल मैं अपनी पत्नी से पूछता हूं कि मोदी सरकार 60 साल के बाद सीनियर सिटीजन को भत्ते और पेंशन देने की बात कर रही है, तो क्या मुझे भी अब सीनियर सिटीजन वाला भत्ता और पेंशन मिलेगा? क्योंकि अब मैं भी तो 60 साल का हो गया हूं।' इस मौके पर जब संजय दत्त से सवाल किया गया कि अब जब बीवी मान्यता प्रॉडक्शन हाउस की करता-धर्ता हैं तो अब वह खुद भी समय के पाबंद है और अब संजय दत्त दिल से सोचते हैं या दिमाग से? जवाब में संजय दत्त ने हंसते हुए कहा, 'बाबा मेरा दिल मेरे पास रहने दो। दिमाग का काम बीवी मान्यता का है और मान्यता प्रड्यूसर हैं इसलिए जितना पैसा फीस में दिया मैंने ले लिया। रही बात सेट की तो वहां भी चुपचाप टाइम से पहुंच जाता था क्योंकि मैडम रियल लाइफ में भी बॉस है और सेट पर भी प्रड्यूसर साहिबा बॉस थीं।' बता दे, संजय दत्त फिल्म 'प्रस्थानम' में एक पॉलिटिकल लीडर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में संजय के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल, सत्यजीत दुबे और अमायरा दस्तूर अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yp1iLi
Comments
Post a Comment